Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ क्रिसमस ही नहीं, December के महीने में आते हैं और भी कई खास दिन, यहां देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 04:05 PM (IST)

    दिसंबर का महीना साल का अंत होता है। इस महीने में कई ऐसे इवेंट्स आते हैं जिनका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी महत्व है। आमतौर पर हम सिर्फ क्रिसमस और न्यू ईयर्स ईव के बारे में ही जानते हैं लेकिन इनके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण दिवस (December Special Days calendar 2024) इस महीने में आते हैं। यहां हम उन्हीं इवेंट्स की लिस्ट बता रहे हैं।

    Hero Image
    December 2024 के खास दिनों की लिस्ट (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। December Special Days: दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। साल खत्म होने और नए साल की शुरुआत के लिए लोगों में काफी जोश और उल्लास देखने को मिलता है। न्यू ईयर्स ईव और क्रिसमस की धूम दिसंबर के पूरे महीने में देखने को मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दो दिनों के अलावा और भी खास इवेंट्स और त्योहार (Festive and awareness days) इस महीने में आते हैं। इस महीने में कई नेशनल और इंटरनेशनल दिन (Important days in December) आते हैं, जिनका काफी महत्व है। इन दिनों में सुशासन दिवस, बोधि दिवस, किसान दिवस जैसे कई इवेंट्स शामिल हैं। इनका इतिहास और राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्व है। इसलिए इन दिनों को मनाने के लिए कई आयोजन और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन इवेंट्स की लिस्ट हम यहां शेयर कर रहे हैं, जिनकी मदद से आप इसे पूरे महीने में आने वाले महत्वपूर्ण दिनों के बारे में जान सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: क्यों मनाया जाता है World Computer Literacy Day, यहां पढ़ें इसका महत्व और इतिहास

    तारीख दिन इवेंट
    01 दिसंबर     रविवार    वर्ल्ड एड्स डे
    02 दिसंबर सोमवार वर्ल्ड कंप्यूटर लिट्रेसी डे, नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे, इंटरनेशनल डे फॉर अबॉलिशन ऑफ स्लेवरी
    03 दिसंबर मंगलवार वर्ल्ड डिसअबिलिटी डे
    04 दिसंबर बुधवार इंडियन नेवी डे
    05 दिसंबर गुरुवार

    इंटनेशनल वॉलंटियर डे, वर्ल्ड सॉइल डे

    06 दिसंबर

    शुक्रवार नेशनल माइक्रोवेव अवन डे

    07 दिसंबर

    शनिवार आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे, इंटरनेशनल सिविल एविएशन डे

    08 दिसंबर

    रविवार बोधि डे

    09 दिसंबर

    सोमवार इंटरनेशनल एंटी-करप्शन डे

    10 दिसंबर

    मंगलवार ह्यूमन राइट्स डे

    11 दिसंबर

    बुधवार इंटरनेशनल माउंटेन डे, यूनिसेफ डे

    13 दिसंबर

    शुक्रवार

    नेशनल हॉर्स डे

    14 दिसंबर

    शनिवार नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन डे

    16 दिसंबर

    सोमवार विजय दिवस

    18 दिसंबर

    बुधवार माइनॉरिटीज राइट्स डे (इंडिया), इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे, गोवा लिब्रेशन डे

    20 दिसंबर

    शुक्रवार इंटरनेशनल ह्यूमन सॉलिडिटरी डे

    21 दिसंबर

    शनिवार वर्ल्ड साड़ी डे, ब्लू क्रिसमस
    22 दिसंबर

    रविवार

    नेशनल मैथमैटिक्स डे

    23 दिसंबर

    सोमवार किसान दिवस

    24 दिसंबर

    मंगलवार नेशनल कंज्यूमर राइट्स डे

    25 दिसंबर

    बुधवार क्रिसमस, गुड गर्वनेंस डे (इंडिया)

    26 दिसंबर

    गुरुवार वीर बाल दिवस, बॉक्सिंग डे
    31 दिसंबर मंगलवार न्यू ईयर्स ईव

    इन्हीं दिनों की वजह से दिसंबर का महीना बेहद खास हो जाता है। इन दिनों में से कई दिवस ऐसे हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर मनाए जाते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे दिन भी हैं, जो सिर्फ भारत में मनाए जाते हैं। इस सूची की मदद से आप बच्चों को भी इन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में बता सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: AIDS और HIV के खिलाफ जंग की मुहिम है World AIDS Day, पढ़ें क्यों है यह दिन इतना जरूरी