Alvida Jumma Mubarak 2023: रामजान के आखिरी जुम्मे पर इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को दें मुबारकबाद
Alvida Jumma Mubarak 2023 रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुम्मा मनाया जाता है । इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह से खास दुआ मांगते हैं। आप भी इन संदेशों के माध्यम से अपनों को दें मुबारकबाद ।

नई दिल्ली, Alvida Jumma 2023: आज रमज़ान-उल-मुबारक़ महीने का आखिरी जुम्मा यानी अलविदा जुम्मा है। इसका मतलब होता है, जुम्मे की विदाई। यह ईद से ठीक पहले शुक्रवार को मनाया जाता है। यह त्योहार मुस्लिम समुदाय का बड़ा पर्व है। माना जाता है कि अलविदा नमाज के समय जो भी दुआ मांगते है, वह पूरी होती है।
इस साल रामजान का महीना बहुत ही खास रहा, क्योंकि इस पाक महीने की शुरुआत भी जुम्मे के दिन से हुई थी। देशभर में 22 अप्रैल 2023 को ईद मनाई जाएगी।
रमजान के अलविदा जुमे पर आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रियजनों को मुबारकबाद देकर इस आखिरी जुम्मे को और भी खास बना सकते हैं। तो देर किस बात की, इन खास संदेशों के जरिए अपनों को कहें, 'अलविदा जुम्मा मुबारक'।
जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो,
उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता,
जो नसीब में है, वो चल कर भी आएगा,
जो नसीब में नहीं वो आकर भी चला जाएगा,
रमजान का आखिरी जुम्मा मुबारक।
Alvida Jumma 2023 Mubarak
तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह,
ऐ बंदे मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है,
हर पल-हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह।
अलविदा जुम्मा मुबारक 2023
हवा की खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से अलविदा जुम्मा मुबारक ।
अलविदा जुम्मा मुबारक 2023
या अल्लाह आज जुम्मा की नमाज के बाद जितने भी,
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं,
सब की दुआ कुबूल फरमा।
अलविदा जुम्मा मुबारक 2023
जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान,
चला जाएगा वो मेहमान,
तोहफे में दे जा रहा है ईद सभी को,
अलविदा अलविदा माहे रमज़ान,
वाह रमज़ान तेरी रुक्सत को सलाम,
जाते-जाते आसमानों को भी रुला दिया,
अलविदा अलविदा माहे रमज़ान।
अलविदा जुम्मा मुबारक 2023
अंधेरों को नूर देता है जिक्र उसका,
दिल को सुरूर देता है,
उसके दर पर जो भी मांगो,
वह अल्लाह है जरूर देता है।
अलविदा जुम्मा मुबारक 2023
मेरे दिल का नगीना है,
वो मेरे दिल में रहते हैं,
मेरा दिल एक मदीना है।
Alvida Jumma 2023 Mubarak
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।
Alvida Jumma 2023 Mubarak
जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो,
उसके घर कभी रहमत से नहीं भर सकता ,
जो नसीब में है वो चलकर भी आएगा ,
जो नसीब में नहीं वह आकर भी चला जाएगा ,
अलविदा जुम्मा मुबारक हो।
Alvida Jumma 2023 Mubarak
या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी,
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं,
सब की दुआ कुबूल फरमा।
Alvida Jumma 2023 Mubarak
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।