Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर भगवान को भोग लगाने के लिए घर में ही बनाएं आसान तरीके से मोतीचूर के लड्डू

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 03:13 PM (IST)

    Akshaya Tritiya 2023 किसी भी शुभ या खुशी के मौके पर मोतीचूर के लड्डू ही बांटे व खाए जाते हैं। तो क्योंकि मौका है अक्षय तृतीया तो घर में ही क्यों न मोतीचूर के लड्डू बनाए जाएं और इस बार इन्हीं से भगवान को भोग लगाया जाए।

    Hero Image
    Akshaya Tritiya 2023: घर में आसान विधि से बनाएं मोतीचूर के लड्डू

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Akshaya Tritiya 2023: हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रुप में मनाया जाता है। इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है और यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना गया है। इस दिन को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस साल अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2023) का पर्व 22 अप्रैल को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ होता है। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। सोना-चांदी के अलावा अक्षय तृतीया के दिन जौ खरीदना भी बहुत शुभ होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय तृतीया के दिन किए गए काम अच्छा फल देते हैं इसलिए इस दिन शुभ काम किए जाते हैं। कई सारे शुभ काम जैसे- सोना खरीदना, घर-गाड़ी खरीदना आदि को खासतौर से आज ही के दिन किया जाता है। 

    इस दिन लोग गंगा स्नान करते हैं और भगवद् पूजन करते हैं जिससे जीवन के कष्टों से मुक्ति मिल सकें। इस दिन लक्ष्मीनारायण के रूप में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। उन्हें तरह-तरह के व्यंंजनों का भोग लगाया जाता है जिसमें सबसे खास होता है मोतीचूर का लड्डू। तो आइए जानते हैं इसे घर में कैसे कर सकते हैं आसानी से तैयार। 

    मोतीचूर के लड्डू बनाने का तरीका

    सामग्री- आधा किलो शक्कर, 250 ग्राम बेसन, 250 ग्राम शुद्ध देशी घी, 50-50 ग्राम पिस्ता, बादाम बारीक़ कटे हुए, थोड़ी-सी इलायची, केसर

    बनाने की विधि

    - शक्कर की चाशनी अच्छे से तैयार करके एक तरफ़ रख दें।

    - बेसन का थोड़ा गाढ़ा घोल तैयार करें। एक तरफ़ एक कढ़ाई में घी गरम करें।

    - अब बेसन के घोल को झारा में डालते जाएं। कड़ाही में बूंदी को तलते जाएं। 

    - तली हुई बूंदी को शक्कर की चाशनी में डालें।

    - ऊपर से बारीक़ कटे हुए बादाम, पिस्ता, पीसी हुई इलायची व केसर डालें।

    - मिश्रण के हल्का ठंडा होने पर नींबू के आकार के छोटे-छोटे लड्डू बना लें।

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner