Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढीले-ढाले और लंबे कपड़ों को भी स्टाइलिश तरीके से कर सकती हैं कैरी, इन जुगाड़ से

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 30 Nov 2021 09:20 AM (IST)

    शॉपिंग के दौरान कई बार सिर्फ आंखों को अच्छी लगने वाली चीज़ हम खरीद तो लेते हैं लेकिन उन्हें पहन नहीं पाते। तो आज हम इसी समस्या का ऐसा सॉल्यूशन लेकर आए हैं जो स्योर आपको आएंगे पसंद।

    Hero Image
    वॉर्डरोब के सामने पीली जैकेट पहने खड़ी युवती

    ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान या स्ट्रीट शॉपिंग में भी कई बार हम ऐसे कपड़ों की शॉपिंग कर लेते हैं जो बहुत ढीले होते हैं। फिर क्या ये बस अलमारी में पड़े रहते हैं। महीने या सालभर बाद मन मारकर इन्हें किसी को देने का ही ऑप्शन नजर आता है। तो अगर आपके वॉर्डरोब में भी लूज़ कपड़े भरे हुए हैं तो उन्हें निकालिए, हम आपको बताएंगे कैसे जुगाड़ से इन्हें कैरी कर स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूज पैंट

    अगर आपकी कमर 28 है लेकिन पैंट का साइज 29 या 30 आ गया तो उसे इस तरीके से करें कैरी।

    View this post on Instagram

    A post shared by MILENA | NYC 🛍 Daily Outfits (@milenalife.style)

    टैंक टॉप

    टैंक टॉप बहुत लंबी है तो वैसे इसे जींस के अंदर डालकर पहना जा सकता है लेकिन यहां बताए गए हैक्स से आप टैंक टॉप को क्रॉप टॉप की तरह भी कैरी कर सकती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Fashion Active (@fashionactive)

    ढीली टीशर्ट

    कई बार कलर और डिज़ाइन अच्छा लगने के चक्कर में साइज़ की परवाह किए बगैर कपड़े खरीद लेते हैं तो इस चक्कर में घर आए लूज़ टीशर्ट को इस कमाल के हैक्स के साथ ऑफिस से लेकर डे आउटिंग तक कहीं भी कर सकती हैं कैरी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by FASHION | Outfit | INSPIRATION (@stylieer)

    लूज़ स्वेटर

    स्वेटर्स की शॉपिंग स्ट्रीट मार्केट से कर रही हैं तो फिटिंग की कोई गारंटी नहीं होती ये तो तय है। तो इसे कैरी करने के लिए आप इन तरीकों को अपनाएं, जो कहीं से भी बेकार नहीं लगेंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Megha Seehra (@meghaseehra)

    लंबी बड़ी शर्ट 

    View this post on Instagram

    A post shared by Hannah Warling (@hannahwarling)

    तो ढीले-ढाले और लंबे कपड़ों को वॉर्डरोब में रखने के बजाय इन तरीकों से कैरी करें। स्योर ये जुगाड़ आजमाकर आप भी हो जाएंगी हैप्पी।

    Pic credit- pexels