Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Environment Day 2023: दीया मिर्जा से सीखें कैसे कम कर सकते पृथ्वी से फैशन का बोझ

    World Environment Day 2023 एक्ट्रेस दीया मिर्जा को अक्सर पर्यावरण के मुद्दे पर मुखरता से बात करते हुए देखा जाता है। दीया अपने फैशन के जरिए भी इस बात का ध्यान रखती हैं कि प्रकृति पर इससे कोई बोझ न पड़े।

    By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Mon, 05 Jun 2023 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    दीया मिर्जा से सीखें किस तरह पर्यावरण की रक्षा करते हुए भी रहा जा सकता है कूल और फैशनेबल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Environment Day 2023: एक्ट्रेस दीया मिर्जा एक फैशनिस्टा हैं और यह बात किसी से छिपी नहीं है। वो अपने फैशन में ट्रेंड, एलिगेंस और फ्रेशनेस का तो ध्यान रखती ही हैं, साथ ही पर्यावरण पर इसका कोई बोझ न पड़ें इस बात को लेकर भी वह सतर्क रहती हैं। अगर आप दीया मिर्जा को सोशल मीडिया पर करीब से फॉलो करते हैं, तो आप यह जरूर जानते होंगे कि वो पर्यावरण को लेकर कितनी सतर्क रहती हैं। उनकी तरफ से पर्यावरण पर कोई बोझ न पड़े इस बात का ध्यान वो अपने कपड़ों को लेकर भी रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़ों के लेकर कैसे सतर्क रहती हैं दीया मिर्जा?

    दीया अपने हर नए लुक के साथ यह दर्शाती हैं कि सस्टेनेबल कपड़े बोरिंग नहीं होते और आप निश्चित रूप से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना एक फैशन स्टेटमेंट बना सकते हैं। वह हमेशा ऐसे कपड़े चुनती हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हों और अपसाइकल और जिम्मेदारी से तैयार किए गए हों। इतना ही नहीं वह हर इवेंट के दौरान सस्टेनेबल कपड़ों को बढ़ावा देने का प्रयास करती नजर आ जाती हैं।

    एक्ट्रेस के वॉर्डरोब पर गौर करें तो, उनमें सिंपल से लेकर वाइब्रेंट तक हर कलर आपको नजर आ जाएंगे। इसके अलावा उनके आउटफिट्स में प्रकृति से मिली प्रेरणा नजर आती है, जैसे कढ़ाई और ब्लॉक प्रिंटिंग, जो हर मौसम और हर अवसर पर बेहद खूबसूरती के साथ सूट करती है।

    दिया के फैशन चॉइसेज से पता लगता है कि वह उस डिज़ाइन और उस काम में विश्वास करती है, जिसमें कलाकारों के एक समूह की क्रिएटिविटी शामिल हो। दीया ने एक बार कहा था कि, "पृथ्वी वह है जो हम सभी में समान है।" "प्यार, सुरक्षा और सम्मान पाने के लिए। हमारा इकलौता घर।" तो, इस विश्व पर्यावरण दिवस, टिकाऊ कपड़ों को मौका दें और प्लानेट फ्रेंडली फैशन को चुनें।

    Pic Credit: Instagram