Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Travel Skin care: सर्दियों में सफर के दौरान रखना चाहते हैं स्किन का ख्याल, तो इन बातों का रखें ध्यान

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 10:53 AM (IST)

    सर्दियों का मौसम घूमने के लिए काफी अच्छा मौसम होता है। लेकिन सफर के दौरान आपकी स्किन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। डैमेज त्वचा की वजह से आपकी पूरी ट्रिप खराब हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप सर्दियों में सफर के दौरान अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें। जानें कैसे रखें सर्दियों में ट्रिप के दौरान त्वचा का ख्याल।

    Hero Image
    सर्दियों में ट्रिप पर इस तरह रखें त्वचा का ख्याल

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Travel Skin Care: सर्दियों के मौसम में घूमने के कई प्लान बनाए जाते हैं। बर्फ देखनी हो, स्कींग करनी हो या फिर अपने पार्टनर के साथ एक कोजी वेकेशन मनाना हो, सर्दी का मौसम घूमने के लिए बेस्ट होता है। इस सीजन में पसीने और तेज धूप की चिंता नहीं होती, जिस वजह से ट्रैवल करना आसान हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इतने फायदों के अलावा, सर्दियों में घूमने के दौरान अपनी त्वचा का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है। इस मौसम में हवा काफी शुष्क होती है और आपकी त्वचा को रूखा बना सकती है। हालांकि, सफर के दौरान, बहुत लंबे स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना नामुमकिन हो जाता है और न साथ में स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बड़ी-बड़ी बोतलें साथ लेकर जा सकते हैं। तो अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रखें? इस सवाल का जवाब हम आपको बताते हैं। आइए जानते हैं, सर्दियों में सफर करते समय कैसे आप अपनी स्किन की बेहतर देखभाल कर सकते हैं।

    सन स्क्रीन

    मौसम चाहे कोई भी हो, सन स्क्रीन की जरूरत हमेशा रहती है। इसलिए अपने साथ सन स्क्रीन जरूर लेकर जाएं। यह आपको टैनिंग के साथ-साथ सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। सर्दियों में ज्यादातर समय हम धूप में बिताना चाहते हैं, इसलिए हर दो घंटे पर सन स्क्रीन लगाएं, ताकि वह बेहतर तरीके से काम कर पाए।

    यह भी पढ़ें: आने वाले साल अपने वॉर्डरोब को रंगें Peach Fuzz के रंग

    मॉइस्चराइजर

    ठंडी जगहों पर हवा में नमी काफी कम होती है, जिस वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। रूखी त्वचा की वजह से स्किन खुर्दुरी नजर आने लगती है। इसलिए अपने साथ एक थिक मॉइस्चराइजर लेकर जाएं, जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज कर, नरम रखने में मदद करेगा।

    हायल्यूरॉनिक एसिड

    सर्दियों में त्वचा से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या, स्किन की नमी खोना है। इस परेशानी को दूर करने में हायल्यूरॉनिक एसिड आपकी मदद कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा के मॉइस्चर को खोने नहीं देता। आप चाहें, तो अपने साथ एक छोटी बॉटल में हायल्यूरॉनिक एसिड सीरम को ले जा सकते हैं या शीट मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

    पानी की बोतल साथ लेकर चलें

    सर्दियों में हमे प्यास कम लगती है, जिस कारण से हम कम पानी पीते हैं। पानी की वजह से आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बाहर घूमते समय भी अपने साथ पानी की बोतल रखें, ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या न हो।

    लिप बाम

    सर्दियों में होठ फटना बेहद ही आम समस्या है, लेकिन फिर भी हम अपने होठों का ख्याल नहीं रखते। खासकर सफर के दौरान। इसलिए अपने होठों को फटने से बचाने के लिए अपने साथ लिप बाम जरूर लेकर जाएं।

    यह भी पढ़ें: स्किन के लिए जादूगर से कम नहीं है नियासिनमाइड, जानें इससे मिलने वाले फायदे

    Picture Courtesy: Freepik