Winter Styling Tips: स्टाइलिश दिखने के लिए कैरी करें ये आउटफिट्स, ठंड से बचाव के साथ ही देंगे परफेक्ट लुक
सर्दियों का सीजन अपने साथ कई बदलाव लेकर आता है। ठंड से बचने के साथ ही इस मौसम स्टाइलिश दिखना भी काफी जरूरी है। अगर आपको भी इस सीजन अपनी स्टाइलिंग में दिक्कत हो रही है तो इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Winter Styling Tips: जैसे-जैसे साल बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे ही ठंड का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। सर्दियों का मौसम आते ही हमारे आसपास कई बदलाव होने लगते हैं। हमारे खानपान से लेकर रहन-सहन तक ठंड का सीजन हर चीज में परिवर्तन ला देता है। ऐसे में सभी लोग खुद को गर्म रखने की कोशिश करते हैं, ताकि वह बीमारी न पड़ें। ठंड का मौसम आते ही शादी-पार्टी का दौर भी शुरू हो जाता है। इसके अलावा कॉलेज और दफ्तर जाना भी जारी रहता है। ऐसे में ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश दिखना काफी अहम होता है। अगर सर्दी के इस सीजन में आप भी अपनी स्टाइल को मेनटेन करते हुए फैशनेबल दिखना चाहती हैं, लेकिन विंटर आउटफिट का चयन करने में परेशानी हो रही है, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में जिसे पहन आप स्टाइलिश भी लगेंगी और ठंड से भी बचेंगी।
जींस के साथ लॉन्ग जैकेट
सर्दियों में सीजन में लॉन्ग जैकेट काफी चलन में रहता है। ज्यादातर लड़कियां स्टाइलिश लुक पाने के लिए इसे कैरी करती हैं। अगर आप भी इस विंटर स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो जींस और फुल स्लीव शर्ट या टी-शर्ट के साथ एंकल लेंथ या नी लेंथ लॉन्ग कोट वियर कर सकती हैं। इसके साथ ही आप फुटवियर में शूज, एंकल लेंथ बूट्स पहन सकती हैं।
हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ स्वेटर
सर्दियों से बचने के लिए स्टेवर लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। इन दिनों बाजार में अलग-अलग डिजाइन और कलर के स्टेवर उपलब्ध हैं। ऐसे में ठंड से बचने के साथ ही आप स्टाइलिश दिखने के लिए बॉटम स्टाइल हाई वेस्ट पैंट और स्वेटर कैरी कर सकती हैं। इसके साथ एंकल लेंथ बूट्स आपको परफेक्ट लुक देंगे। इस आउटफिट को आप वेकेशन, ऑफिस या कॉलेज कहीं भी कैरी कर सकती हैं।
स्वेटर के साथ स्कर्ट
पैंट या जींस के साथ स्वेटर पहनने के अलावा आप स्कर्ट के साथ ही इसे पेयर कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो वुलन स्कर्ट का चयन भी कर सकती हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए नी-लेंथ स्कर्ट के साथ स्वेटर पहनें। इसके अलावा हाई नेक स्वेटर के साथ भी स्कर्ट की पेयरिंग काफी शानदार लगेंगी। वहीं, फुटवियर में आप थाई हाइ बूट पहन सकती हैं।
स्टॉकिन्स के साथ शॉर्ट ड्रेस
सर्दियां आते ही ज्यादातर लोग शॉर्ट ड्रेस पहनने से परहेज करने लगते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो इस तरीके से आप बिना ठंड लगे भी शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। सर्दियों में शॉर्ट ड्रेस पहनने के लिए सबसे पहले ड्रेस के अंदर थर्मल वियर टॉप पहनें और नीचे पैरों में वुलन स्टॉकिन्स पहन सकती हैं। इसके साथ नी-लेंथ बूट्स, गले में मफलर और ड्रेस के ऊपर डेनिम या लैदर की जैकेट आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।