फेस सीरम और मॉइस्चराइजर में क्या है फर्क और कैसे करते हैं इनका इस्तेमाल, जानें यहां
सीरम और मॉइस्चराइज़र में मौजूद इंग्रीडिएंट्स एक जैसे हो सकते हैं लेकिन ये दोनों ही प्रॉडक्ट्स बिल्कुल अलग हैं। तो आइए जानते हैं क्या चीज़ इन्हें बनाती है अलग और कैसे यह स्किन के लिए हैं जरूरी और फायदेमंद।

स्किन केयर के लिए मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट्स को लेकर कई बार बहुत कन्फ्यूज़न रहती है जैसे विटामिन ई कैप्सूल का कैसे इस्तेमाल करना है, फेस सीरम क्या होता है। मॉइस्चराइजर और फेस सीरम में क्या अंतर है और भी कई चीज़ें। तो आज हम इनके बीच का फर्क जानने के साथ ही इसके इस्तेमाल के तरीके भी जानेंगे।
मॉइस्चराइज़र
मॉइस्चराइज़र स्किन केयर रूटीन के सबसे जरूरी स्टेप्स में से एक है। इसलिए नहाने के बाद, रात को फेस धोने और टोनर लगाने के बाद तो इसका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। मॉइस्चराइज़र का टेक्सचर क्रीमी होता है। इसका इस्तेमाल सीरम के बाद और सनस्क्रीन के पहले किया जाता है। हर एक स्किन टाइप के लिए यह परफेक्ट होता है।
फेस सीरम
सीरम को क्लेंज़िंग के बाद और मॉइस्चराज़र से पहले लगाया जाता है। इसमें बहुत ज्यादा कॉन्संट्रेटेड ऐक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो स्किन को अंदर से नरिश करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सीरम में छोटे-छोटे मॉल्क्यूल्स होते हैं, जिससे ये आसानी से त्वचा की गहराई तक पहुंच जाता है।
सीरम का यूज़ मुंहासों, डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन दूर करने के लिए भी किया जाता है। यह लाइट वेट होता है और अपने थीन टेक्सचर की वजह से स्किन में एब्ज़ॉर्ब हो जाता है।
तो उम्मीद है आप इन दोनों के बीच का अंतर समझ गए होंगे और फायदे भी। तो सीरम वाले स्टेप को मिस न करें क्योंकि यह स्किन की क्वालिटी को बेहतर बनाने और लंबे समय तक उसे मेनटेन करने का भी काम करता है। सीरम और मॉइस्चराइज़र में मौजूद इंग्रीडिएंट्स एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन ये दोनों ही प्रॉडक्ट्स बिल्कुल अलग हैं। मॉइस्चराइज़र टेक्स्चर में रिच होते है और त्वचा को हाइड्रेट भी रखने का काम करते हैं। यह स्किन में एक तरह का फ़िज़िकल बैरियर तैयार करते हैं, जिससे स्किन की हाइड्रेशन बनी रहती है तो वहीं मॉइस्चराइजर स्किन को सॉफ्ट रखते हैं।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।