Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हर कोई फॉलो कर सकता है No Shave November? जानें 1 महीने तक शेविंग न करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 04:17 PM (IST)

    नवंबर का महीना आते ही कई लोग No Shave November फॉलो करने लगते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह कॉन्सेप्ट आपकी त्वचा के लिए आखिर सही भी है या फिर नहीं? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि एक महीने यानी 30 दिनों तक शेविंग न करने का स्किन पर क्या असर (No-Shave November Risks) पड़ सकता है।

    Hero Image
    कितना सही है No Shave November का कॉन्सेप्ट, जानें एक महीने शेविंग न करने के नुकसान (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। No-Shave November Risks: कई पुरुषों को रोजाना शेविंग करना पसंद होता है, जबकि कुछ लोग हफ्तों या महीनों तक दाढ़ी बढ़ाना पसंद करते हैं। नवंबर का महीना 'No Shave November' के लिए जाना जाता है। ऐसे में, अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं तो दाढ़ी बढ़ाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि पुरुषों को हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी ट्रिम करनी चाहिए और महीने भर दाढ़ी न बनाने से आपकी त्वचा को क्या नुकसान (No-Shave November Side Effects) हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या महीने भर शेविंग न करना सही है?

    महीने भर दाढ़ी रखने से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता, बशर्ते कि आप अपनी दाढ़ी की नियमित रूप से सफाई करें। खासकर जब दाढ़ी लंबी हो, तो उसे रोजाना क्लीन करना जरूरी है। दिनभर की भागदौड़ में हमारे चेहरे पर धूल-मिट्टी, बैक्टीरिया, तेल और मृत त्वचा कोशिकाएं जमा हो जाती हैं। इनसे बचने के लिए चेहरे को फेसवॉश या क्लींजर से धोना चाहिए। अगर दाढ़ी लंबी हो और उसकी सफाई न की जाए तो स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इससे पोर्स बंद हो सकते हैं और रैशेज या जलन की तकलीफ हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- दाढ़ी का ये फैशन आखिर क्यों है खास? कब और किस वजह से हुई थी No Shave November कैंपेन की शुरुआत

    रोजाना शेविंग करना जरूरी है?

    रोजाना शेविंग से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है, बल्कि यह त्वचा को मुलायम और चिकना बनाए रखने में मदद करता है। हालांकि, सही तरीके से शेविंग करना जरूरी है। सही ट्रिमर या रेजर का इस्तेमाल करके रोजाना शेविंग की जा सकती है। हालांकि, लंबे समय तक दाढ़ी न बनाने वालों के लिए दाढ़ी को अच्छी तरह साफ करना जरूरी है। रोजाना चेहरे और दाढ़ी को धोना और मॉइस्चराइज करना भी उतना ही जरूरी है। अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेसवॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करके बेहतर रिजल्ट्स हासिल किए जा सकते हैं।

    क्या है सबसे सुरक्षित तरीका?

    हफ्ते में एक बार दाढ़ी शेव करना त्वचा के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इससे त्वचा को नुकसान पहुंचने का खतरा कम होता है। हालांकि, यह पूरी तरह से व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है कि कोई रोजाना शेव करना चाहता है या दाढ़ी रखना चाहता है। जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है और शेविंग के बाद जलन महसूस होती है, उन्हें नो शेव नवंबर का ट्रेंड फॉलो करने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए। शेविंग क्रीम या जेल का गलत चुनाव भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा, गलत शेविंग तकनीक से नाजुक त्वचा पर कट लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए शेविंग करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- Hairfall से छुटकारा दिलाकर बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे 7 फूल, नोट करें इस्तेमाल का सही तरीका

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner