Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Colour Blocking: बहुत कम एफर्ट के साथ आपको ग्लैमरस लुक देता है कलर ब्लॉकिंग का ट्रेंड, ऐसे करें इसे कैरी

    Colour Blocking मानसून सीजन में हटके नजर आने के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो कलर ब्लॉकिंग ट्राई करें। जो एक बहुत ही पॉपुलर ट्रेंड है और ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर एक में लगता है क्लासी। तो सबसे पहले तो जान लें क्या है कलर ब्लॉकिंग और किस तरह से इसे किया जा सकता है कैरी खूबसूरत लुक के लिए।

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 05 Jul 2023 11:29 AM (IST)
    Hero Image
    Colour Blocking: जानें क्या है कलर ब्लॉकिंग और कैसे नजर आएं इसमें ग्लैमरस

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Colour Blocking: क्या आप उन लोगों में हैं जिन्हें बहुत लाउड प्रिंट्स पसंद नहीं आते? ऑफिस हो या आउटिंग लाइट और पेस्टल शेड्स में ही कॉन्फिडेंट फील करती हैं, लेकिन कई बार वही कलर पहनते-पहनते बोरियत होने लगती है। लुक में कोई वैराइटी नजर नहीं आती, तो आपको एक बार कलर ब्लॉकिंग का ट्रेंड जरूर ट्राई करना चाहिए। हालांकि ये कॉमन नहीं है, लेकिन अगर आप एक्सपेरिमेंट करने के तैयार रहती हैं, तो क्यों ना इस बार इस पर हाथ आजमा सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड को नॉर्मली भी कैरी किया जा सकता है। ये मूड को ख़ुशनुमा बना देते हैं। इस वर्सेटाइल ट्रेंड को अपनाकर आप बहुत ही कम एफर्ट के साथ सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएंगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by @parineetichopra

    कलर ब्लॉकिंग आउटफ़िट्स पहनने का कोई सेट रूल नहीं है। इसे आप कभी भी और कहीं भी पहन सकती हैं। ऑफिस से लेकर वेकेशन, पार्टी से लेकर फेस्टिवल हर एक में हिट एंड फिट है ये ट्रेंड। इसमें कलर के कई सारे ऑप्शन्स हैं, लेकिन सबसे ज्यादा डीप शेड्स और पेस्टल्स को पसंद किया जाता है। यह ट्रेंड आपको सिंपल और क्लासी लुक देने के लिए एकदम बेस्ट होता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    एवरग्रीन ट्रेंड है कलर ब्लॉकिंग 

    यह ट्रेंड वर्सेटाइल है जो कभी ऑउड ऑफ ट्रेंड नहीं होता। इसे आप अपनी पसंद और कम्फर्ट के हिसाब से पहन सकती हैं। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल हर एक ऑउटफिट में आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप अपनी पसंद के रंगों का भी मेल-जोल कर सकती हैं।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    इन कलर्स को करें ट्राई

    रेड के साथ ऑरेंज, पिंक, पर्पल, येलो को मैच करें।

    - लाइट ग्रीन या मस्टर्ड जैसे कर्लर्स को फिरोजी, डार्क ब्लू या डार्क ग्रीन के साथ मैच कर सकती हैं।

    - व्हाइट के साथ टील, मजेंटा या रॉयल ब्लू जैसे कलर बहुत फबते हैं।

    - निऑन के साथ ग्रे, बेज जैसे कलर कैरी किए जा सकते हैं।

    कलर ब्लॉकिंग की खास बात है कि अगर आपने सही कलर कॉम्बिनेशन चुन लिया तो यह लगभग हर एक स्किन टोन के जंचता है। 

    Pic credit- Instagram