Wedding Wardrobe Checklist: नई दुल्हन को अपने वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए ये चीज़ें, जो हैं बहुत काम की
Wedding Wardrobe Checklist अगर आपकी भी होने वाली है शादी तो डेफिनेटली आपने अभी तक अपनी सारी शॉपिंग पूरी कर ली होगी लेकिन क्या आपने उन चीज़ों की खरीददारी की है जिनकी आपको आगे सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है? तो क्या है चीज़ें और क्यों दुल्हन के वार्डरोब में इनका होना है जरूरी आइए जान लेते हैं इनके बारे में।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Wedding Wardrobe Checklist: शादी में ब्राइल शॉपिंग की लिस्ट बहुत लंबी-चौड़ी होती है और महीनों पहले से इसकी खरीददारी भी शुरू हो जाती है, लेकिन फिर भी कई बार काम की चीज़ें रह ही जाती हैं। जिसकी दुल्हनों को बाद में बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। ऐसे में वार्डरोब में सिर्फ महंगी और रंग-बिरंगी साड़ियां होना ही काफी नहीं, कुछ और भी चीज़ें जरूरी हैं। आइए जान लेते हैं इन चीज़ों के बारे में।
बनारसी साड़ियां
ससुराल में बैक टू बैक कुछ दिनों तक होने वाले फंक्शन, दोस्तों-रिश्तेदारों के यहां कभी लंच तो कभी डिनर पर जाना...जैसे कई मौके होते हैं जहां आपको जाना ही होता है। ऐसे में हैवी साड़ियां पहनकर आप खूबसूरत तो दिखेंगी, लेकिन शायद कंफर्टेबल न रहें। बेहतर होगा अपने वार्डरोब में दो या तीन बनारसी साड़ियां रखें। जो खूबसूरती और कंफर्ट दोनों मामले में होती हैं बेस्ट। मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट किसी भी तरह के ब्लाउज़ के साथ इन्हें पहनकर हो सकती हैं मिनटों में रेडी।
फ्लैट फुटवेयर्स
साड़ियों के साथ वैसे तो हील्स ज्यादा अच्छी लगती है, लेकिन लंबे समय तक इन्हें पहनना पॉसिबल नहीं होता, तो एक-दो हील्स अपने वार्डरोब में रखें, लेकिन साथ ही फ्लैट फुटवेयर्स की भी जोड़ियां रखें। मोजरी और कोल्हापुरी भी ले सकती हैं। जो लगभग हर एक ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ कैरी किए जा सकते हैं और कहीं से भी दुल्हन के लुक को फीका नहीं करते।
क्लच
साड़ी, सूट के साथ बड़े-बड़े हैंडबैग्स कई बार लुक के साथ नहीं जंचते और न ही कैरी करने के लिए इतना सामान होता है, तो वेडिंग शॉपिंग के दौरान आप एक या दो क्लच ले लें। हैवी वर्क वाला क्लच आपके ब्राइडल लुक के साथ अच्छे लगेंगे और आप बाद में भी घर-परिवार की शादी में इसे कैरी कर सकती हैं।
लॉन्जरी
ब्राइडल वार्डरोब में थोड़े फैंसी लॉन्जरी का भी होना जरूरी है। मार्केट में कई तरह की लॉन्जरी मिल जाएंगी, तो इन्हें अपने कंफर्ट के हिसाब से चुनें। अगर आपने साड़ी के लिए डीप नेक वाले ब्लाउजेस बनवाएं हैं, तो उस हिसाब से लॉन्जरी लें। लेस और सैटिन इनर वेयर आकर्षक लग सकते हैं, लेकिन इन्हें दिनभर पहनकर रहना कई बार अनकंफर्टेबल हो सकता है।
ब्लाउज़
अपने वार्डरोब में कुछ ऐसे रेडीमेड ब्लाउज़ रखें, जिन्हें किसी भी साड़ी के साथ पहना जा सके। साड़ी के अलावा इन्हें लहंगे या स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकें।
ये भी पढ़ेंः- Karwa Chauth 2023: वाइफ के लिए अपने लव एंड केयर को शो करने के लिए इस करवाचौथ उन्हें दें ये यूजफुल गिफ्ट्स
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।