Wedding Shopping: शादी की शॉपिंग के लिए मार्केट जाने का नहीं वक्त, तो घर बैठे-बैठे यहां से करें खरीददारी
Wedding Shopping अगर आपके पास शादी की शॉपिंग के लिए मार्केट जाने का वक्त नहीं तो आप ऑनलाइन भी हल्दी से लेकर मेहंदी वेडिंग और उसके बाद रिसेप्शन मतलब हर एक मौके के लिए कपड़ों की कर सकती हैं खरीददारी घर बैठे-बैठे।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Wedding Shopping: शादी की शॉपिंग जहां कुछ गर्ल्स बहुत ज्यादा एंजॉय करती हैं, तो वहीं कुछ के लिए ब्राइडल शॉपिंग सिरदर्द होता है। रोजाना मार्केट जाना, नए-नए आउटफिट्स ट्राय करना और कई सारी शॉप्स देखने के बाद कोई एक आउटफिट्स चुनना वाकई एक मुश्किल भरा टास्क होता है। तो अगर आप भी उन गर्ल्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें शॉपिंग करने में खास मजा नहीं आता, तो आपके लिए ऑनलाइन शॉपिंग है बेस्ट।
ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर कई लोग कनफ्यूज़ रहते हैं कि पता नहीं चीज़ें सही आएंगी या नहीं। बजट में होंगी या नहीं और वैराइटी भी मिलेगी या नहीं। तो ऐसा नहीं है ऑनलाइन में ज्यादा ऑप्शन्स रहते हैं। भागदौड़ नहीं रहती जिससे आप इत्मीनान से बैठकर किस फंक्शन में क्या पहनना है ये डिसाइड कर सकती हैं। तो आज हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग के कुछ ऐसे ठिकाने बताएंगे जहां शादी के लिए साड़ी से लेकर सूट, गाउन, अनारकली हर तरह के खूबसूरत आउटफिट्स अवेबेबल हैं, जो आपके लुक को हर एक फंक्शन में बनाएंगे अलग और खास।
1. हल्दी, मेहंदी, रिसेप्शन में साड़ी पहनने का प्लान है, सूट या फिर लहंगा। इन सब ओकेशन्स के लिए आउटफिट्स की शॉपिंग आप इंस्टाग्राम से कर सकती हैंं। सिल्क, शिफॉन, चंदेरी, वेल्वेट, ऑर्गेन्जा, रेयॉन हर तरह के फैब्रिक में यहां मिल जाएंगे और खूबसूरत आउटफिट्स।
2. बहन या भाई की शादी है और बहुत ज्यादा भड़कीले कपड़े नहीं पहनने, तो सिंपल-सोबर लुक के लिए आप यहां से कर सकती हैं शॉपिंग। यहां भी सूट, साड़ी से लेकर इंडो वेस्टर्न लुक के बहुत सारे ऑप्शन्स हैं, जिन्हें पहनकर आपको मिलेगी हर किसी की अटेंशन।
3. अगर आप शादी में गेस्ट हैं और उसमें आप नजर आना चाहती हैं ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न, तो इसके लिए यहां दिए गए ऑप्शन्स में चुन सकती हैं अपने लिए बेस्ट। वेल्वेट से लेकर कॉटन, आर्गेन्जा हर एक की यहां ढेरों वैराइटी अवेलेबल है। जो यकीनन आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।