Move to Jagran APP

Ganesha Jewellery On Ganeshotsav: गणेश चतुर्थी पर पहने गणेशा डिज़ाइन वाली रॉयल जूलरी!

Ganesha Jewellery On Ganeshotsav सिर्फ मंदिरों में ही नहीं बल्कि हाथी के सिर वाले इस देवता को आप कारों में डैशबोर्ड पेन स्टैंड की-चेन और शोपीस आइटम जहां उन्हें नाचते आराम करते

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 12:25 PM (IST)Updated: Wed, 04 Sep 2019 12:25 PM (IST)
Ganesha Jewellery On Ganeshotsav: गणेश चतुर्थी पर पहने गणेशा डिज़ाइन वाली रॉयल जूलरी!
Ganesha Jewellery On Ganeshotsav: गणेश चतुर्थी पर पहने गणेशा डिज़ाइन वाली रॉयल जूलरी!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ganesha Jewellary On Ganeshotsav: विघ्नहर्ता का अर्थ होता है बाधाओं का हरण करने वाला। भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो मनुष्य के जीवन में से बाधाओं का नाश करते हैं। उन्हें देवों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त है और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इनकी पूजा के साथ की जाती है। इसलिए वह भारत के सबसे लोकप्रीय भगवान बन गए हैं।

loksabha election banner

सिर्फ मंदिरों में ही नहीं, बल्कि हाथी के सिर वाले इस देवता को आप कारों में डैशबोर्ड, पेन स्टैंड, की-चेन और शोपीस आइटम जहां उन्हें नाचते, आराम करते या किसी किताब को पढ़ते हुए भी देखा जा सकता है। ब्रैंड गणेश की लोकप्रियता इतनी है कि सिर्फ मूर्तियां और संग्रहणीय वस्तुएं ही नहीं बल्कि गणेश-थीम वाली जूलरी भी काफी डिमांड में है। असल में, गणपति बप्पा भारत के फैशन प्रेमियों के पसंदीदा बन गए हैं।

गणेश जी के डिजाइन वाली जूलरी खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

 

View this post on Instagram

Amrapali inspired collection Price: -2300₹+shipping For order whatsapp on 9558551603 #handmade#purebrass#ganesha#ganeshaearrings#earstuds#pearlearrings#mattefinish#statementpiece#musthave#luxury#lifestyle#traditional#indian#religion#lordganesh#india

A post shared by instafashionhubb24 (IFH) (@insta_fashionhubb) on

भगवान गणेश को बाधाओं का नाश करने वाला देवता माना जाता है। कई लोगों का यह मानना ​​है कि भगवान गणेश को जूलरी के रूप में पहनने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और रचनात्मकता भी बढ़ती है। यही वजह है कि हिंदू धर्म के सारे भगवानों में से गणेश थीम की जूलरी को सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है, खासतौर पर नौजवानों में। 

गणेश जी के डिजाइन वाली जूलरी खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

 

View this post on Instagram

🌺।। गणपती बाप्पा मोरया।।🌺 Happy Ganesh chaturthi to everyone. On this auspicious day we present to you our beloved Ganesha in an ornament for. The Lord of arts is made into one artist pendant and earrings set for all the funky devotees of Bappa. . #FunkStryt #onlineshopping #funkyjwellery #fashionaccessories #giftsforhim #giftsforher #ganeshaearrings #ganapatibappamorya #festivejwellery #fashionjewelry #leatheraccesories

A post shared by Sharyu Patil (@sheru2510) on

 

View this post on Instagram

#sashti #sashtisilver #silversashti #silverjewellery #goldplated #uk #kudhanjewellerydesign #guttapusalu #guttapusalutrends #pusalu #sashti #coimbatore #bangalore #brideessentials #southjewellery #usa#ganeshaearrings #ethnic #pinit #pinterest #silver925 #traditional #telugubride #tamilwedding #vogue #vogueweddings #earrings #balisearrings

A post shared by sashti silver (@silversashti) on

इसीलिए, हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर, आप गणपति पर विशेष जूलरी कलेक्शन देख सकते हैं। यह जूलरी बेहद ट्रेंडी और रॉयल लगने के साथ अफोर्डेबल भी होती है। इस बार भी आप मार्केट में कई तरह डिज़ाइन देख सकते हैं। आपको गणेशजी वाली जूलरी सिल्वर और गोल्ड प्लेडेड लुक में भी मिल सकती हैं, जो आपके एथनिक लुक के साथ-साथ वेस्टर्न लुक के साथ भी जाती है।

गणेश जी के डिजाइन वाली जूलरी खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.