Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉपिंग के दौरान खर्चा चाहते हैं कम तो अपनाएं ये टिप्स

    सिर्फ अपनी पसंद के सामान की शॉपिंग करना ही स्मार्ट शॉपिंग के अंदर नहीं आता । आज हम आपकों बताएंगे की स्मार्ट शॉपिंग के लिए आपकों क्या क्या करना आना चाहिए।

    By Rahul SharmaEdited By: Updated: Fri, 01 Jul 2016 12:12 PM (IST)
    शॉपिंग के दौरान खर्चा चाहते हैं कम तो अपनाएं ये टिप्स

    शॉपिंग सभी करते हैं लेकिन स्मार्ट शॉपिंग बहुत कम लोग ही कर पाते हैं। तभी तो कुछ लोग शॉपिंग करने जाते हैं तो पैसा बचाकर लाते हैं जबकि कुछ लोग साथ गए दोस्तों के पैसे भी शॉपिंग में लगा आते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि ज्यादातर लोगों को स्मार्ट शॉपिंग करने के तरीके ही नहीं पता है। सिर्फ अपनी पसंद के सामान की शॉपिंग करना ही स्मार्ट शॉपिंग के अंदर नहीं आता । आज हम आपकों बताएंगे की स्मार्ट शॉपिंग के लिए आपकों क्या क्या करना आना चाहिए जिससे आप फिजूल के खर्च से बच सकें।

    खरीदारी की बनाएं सूची

    लोग अक्सर खरीददारी करने से पहले सूची नहीं बनाते की उन्हें क्या खरीदना है। इसलिए जब शॉपिंग के लिए जाते हैं तो उन चीजों को भी खरीद लाते है जो चीज घर में पहले से मौजूद है।ऐसा करने से महीने भर के बजट पर भी असर पड़ता है। इसलिए अगली बार जब आप शॉपिंग के लिए जाएं तो आप उसकी सूची बना लें कि आपको क्या खरीदना और क्या नहीं । इससे आप खरीददारी के वक्त पूरा फोकस रहेंगे।

    जरूरत के अनुसार रखें पैसा

    सिर्फ उतना पैसा ही वॉलेट में रखें जितना आपकी शॉपिंग की लिस्ट के लिए जरूरी है। शॉपिंग के वक्त ज्यादा पैसा वॉलेट में ले जाने से बचिए।अगर आपका पैसा खत्म हो गया है तो समझिए आपकी दिन की शॉपिंग पूरी हो गई है।

    कीमतों की करें तुलना

    तुलना के बाद ही खरीदें सामान जब भी आप शॉपिंग करें तो पसंद आने के बावजूद सामान को तुरंत ना खरीदें। सामान खरीदने से पहले अन्य दुकानों पर भी उस सामान के रेट लें। ऐसा करने से आपको उस सामान की वास्तविक कीमत का अनुमान हो जाएगा। उदाहरण के लिए अगर आप ऑनलाइन फोन खरीद रहे हैं तो आप कई शॉपिंग साइटों पर तुलना करने के बाद ही मोबाइल खरीदें। ताकि आपको मोबाइल कम से कम कीमत में मिल सकें।

    संदेह में ना करें शॉपिंग

    अगर आप शॉपिंग कर रहे हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप क्या खरीदें और क्या ना तो ऐसी स्थिति में आप शॉपिंग ना करें। आप वापस घर जाएं और अगले दिन फ्रैश माइंड के साथ श़ॉपिंग करें।

    अनुभवी दोस्तों की ले जाएं साथ

    जब भी आप शॉपिंग के लिए जाएं तो अपने उन दोस्तों को साथ ले जाना ना भूले जिन्हें खरीददारी का शौक और अनुभव दोनों हो। ऐसे दोस्त आपकों सही शॉपिंग के लिए प्रेरित करेंगे और बेवजह की खरीदारी से पहले आपको सचेते कर देंगे।

    ऑनलाइन सस्ते सौदों पर करें फोकस

    आज के समय में इंटरनेट पर बिना किसी ज्यादा मेहनत के आसानी से अच्छी शॉपिंग डील्स का पता लगा सकते हैं।इसके लिए समय-समय पर भरोसेमंद साइटों पर जाते रहे और शॉपिंग डील्स की जानकारी लेते रहने से आपको बहुत फायदा होगा।

    सेल के बहकावे ना करें शॉपिंग

    नौसिखिए खरीददार कई बार सिर्फ इसलिए बिना पसंद के सामान खरीद लेते हैं क्योंकि वह काफी सस्ता मिल रहा था। लेकिन वे ये भूल जाते है कि उस सामान का सस्ता और महंगा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता जिसे आप पसंद ही नहीं करते। हमेशा कोशिश करें कि ऐसी सेल के बहकावे में कभी नहीं आएं।

    रसीद और टैग्स रखें संभालकर

    शॉपिंग के बाद हमेशा अपनी रसीद को संभाल के रखें। कपड़ो के उपर से टैग्स तब तक ना हटाए जब तक आप उसे पहनने की लिए तैयार ना हो जाएं।ऐसा करना इसलिए फायदेमंद है क्योंकि शॉपिंग के बाद अगर आपके दिमाग में कोई संदेह आता है तो आप अपना मन बदल भी सकते हैं।

    आउट ऑफ सीजन का का करें इस्तेमाल

    बाथिंग सूट्स सर्दियों में जबकि कोट गर्मियो में सस्ते होते हैं। जब भी इस तरह की शॉपिंग का मन हो तो एडवांस में ही प्लान बना लें । ताकि आप सस्ते में अपनी पसंद की शॉपिंग कर सकें।

    पढ़ें- इन कपड़ों को पहनोगी तो कोई नहीं मारेगा कम हाइट का ताना !

    यकीन नहीं होता इतना फायदेमंद है केले का छिलका

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें