Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pimple Home remedies: पिंपल तो चले गए लेकिन पीछे छोड़ गए दाग, तो इन उपायों से पाएं इससे निजात

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 07:13 AM (IST)

    Pimple Home remedies पिंपल एक ऐसी सम्सया है जो सिर्फ चेहरे की खूबसूरती ही नहीं छीनते बल्कि स्ट्रेस भी बढ़ाने का काम करते हैं। उससे भी ज्यादा परेशानी तब होती है जब पिंपल्स तो कुछ दिनों बाद चले जाते हैं लेकिन उनके दाग-धब्बे चेहरे पर परमार्नेंट हो जाते हैं। समझ ही नहीं आता कि इससे कैसे छुटकारा पाएं तो इसके लिए यहां दिए गए उपाय साबित हो सकते हैं मददगार।

    Hero Image
    Pimple Home remedies: पिंपल के दाग-धब्बों से ऐसे पाएं राहत

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हार्मोनल बदलाव, ऑयली स्किन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल, शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स, धूल व प्रदूषण चेहरे पर होने वाले पिंपल्स की सबसे बड़ी वजहें हैं। पिंपल के बाद चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को हाइपरपिगमेंटेशन कहा जाता है। पिंपल्स के साथ जोर-जबरदस्ती न की जाए, तो ये कुछ दिनों बाद खुद से ही ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन किसी भी तरह की छेड़खानी से पिंपल्स जाते-जाते चेहरे पर निशान छोड़ जाते हैं। जो आपकी खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंपल के दाग हटाना इतना आसान नहीं होता। इसके लिए कई महिलाएं तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स और क्रीम का सहारा लेती हैं। जो कई बार सक्सेसफुल साबित होते हैं, तो कई बार इनके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल उपाय बताएंगे, जो हैं बेहद असरदार। 

    नींबू-शहद का फेस पैक

    पिंपल के दाग हटाने में नींबू और शहद का फेस पैक सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। दरअसल नींबू में विटामिन-C की अच्छी-खासी मात्रा होती हैं जो दाग-धब्बे दूर करने में बेहद असरदार माना जाता हैं। यह मेलेनिन प्रोडक्शन को कम करता है और स्किन की गहराई से सफाई करता है। वहीं इसके साथ इस्तेमाल होने वाला शहद भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। दाग-धब्बे दूर करने के साथ ही ये त्वचा को मॉयश्चराइज भी करता है। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से चेहरा साफ, सुंदर, कोमल व चमकदार नजर आता हैं।

    ऐसे बनाएं ये फेस पैक

    सामग्री- एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद

    विधि

    - एक कटोरी में नींबू का रस निकाल लें।

    - इसके साथ उसमें शहद मिलाएं और दोनों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।

    - इस फेस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

    - 10-15 मिनट इसे लगाकर रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

    - इस मास्क का इस्तेमाल आप रोजाना या हफ्ते में दो से तीन बार कर सकती हैं।

    ये भी पढ़ेंः- जरूरत से ज्यादा विटामिन बन सकता है आपके लिए हानिकारक, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik