Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेदाग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए जोजोबा ऑयल का करें इस्तेमाल

    By Umanath SinghEdited By:
    Updated: Mon, 07 Sep 2020 11:16 AM (IST)

    जोजोबा का व्यापक स्तर पर खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें फैटी एसिड पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होते हैं।

    बेदाग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए जोजोबा ऑयल का करें इस्तेमाल

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। जोजोबा एक रेगिस्तानी वनस्पति है। इसका वनस्पतिक नाम Simmondsia chinensis है। इस पौधे में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो सेहत और सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं। खासकर त्वचा के लिए यह प्राकृतिक वरदान है। इसके तेल का उपयोग दवा और खाने में किया जाता है। कई प्रकार के सौन्दर्य-प्रसाधनों में भी जोजोबा का इस्तेमाल किया जाता है। यह भारत सहित दुनिया के कई देशों में पाया जाता है। राजस्थान में इसकी खेती की जाती है। इसके लिए दो कृषि फार्म तैयार किए गए हैं, जिनमें जोजोबा की खेती की जाती है। अगर आपको जोजोबा के बारे में नहीं पता है, तो आइए जानते हैं कि कैसे यह त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ncbi.nlm.nih.gov पर छपी एक लेख के अनुसार, जोजोबा का व्यापक स्तर पर खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें फैटी एसिड  पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी सभी समस्याओं का निवारण हो सकता है।

     त्वचा को हाइड्रेट करता है 

    जोजोबा ऑयल में कई ऐसे यौगिक गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की नमी को बरकरार रखने में सक्षम है। इसके सेवन से त्वचा मॉइस्चराइज रहता है। ऐसे में आप त्वचा के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    जोजोबा एंटी-एजिंग है 

    ncbi.nlm.nih.gov पर छपी लेख में रिसर्च के अनुसार, जोजोबा एंटी एजिंग है। इसके इस्तेमाल से बढ़ती उम्र में त्वचा संबंधी परेशानियां दूर होती है। अगर आप अपनी त्वचा को खूबसूरत और जवां रखना चाहते हैं, तो जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    बालों के लिए है फायदेमंद 

    बालों की समस्या को दूर करने के लिए विटामिन-सी युक्त फलों और सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए। साथ ही बालों की मालिश भी जरूर करनी चाहिए। इससे स्कैल्प में रक्त का संचार होता है जो बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए आप जोजोबा ऑयल से बालों की मालिश कर सकते हैं। इसके साथ ही इस तेल के इस्तेमाल से मुहांसे, झुर्रियां, एक्ने आदि दूर होते हैं। 

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो बेहतर होगा कि इसे पीने से पहले अपने डॉक्टर या डाइटीशियन से सलाह ले लें। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।