Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र से कम दिखने की है चाहत, तो तुलसी से बने इन फेसपैक को आजमाएं और फिर देखें कमाल

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 10:58 AM (IST)

    तुलसी की पत्तियां किसी वरदान से कम नहीं। इससे बनने वाला काढ़ा हो या चाय या फिर फेसपैक। हर एक चीज़ इतनी असरदार है कि कुछ ही हफ्तों के इस्तेमाल के बाद आपको इसका फर्क नजर आने लगेगा।

    Hero Image
    घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा

    तुलसी की पत्तों से होने वाले सेहत के फायदों के बारे में तो आपने सुना और इस्तेमाल किया ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी पत्तियां चेहरे और बालों से जुड़ी समस्याएं दूर करने में भी बेहद कारगर हैं। आए दिन चेहरे पर नजर आने वाले कील-मुंहासे के साथ अगर आप बढ़ती उम्र में भी जवां बने रहना चाहती हैं तो तुलसी को अपने ब्यूटी रूटीन में जरूर शामिल करें। आइए जानते हैं इन्हें बनाने औ इस्तेमाल करने के तरीके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. त्वचा को गहराई से करती है साफ

    - इसके लिए तुलसी की पत्तियां लें और उन्हें तोड़कर पानी के साथ मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।

    - इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 15 मिनट तक लगाकर रखें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।

    - इसे हफ्ते में दो बार जरूर इस्तेमाल करें।

    - आप नोटिस कर पाएंगी कि स्किन पहले से ज्यादा क्लियर और चमकदार हो रही है।

    2. कील-मुंहासों का इलाज

    - इसके लिए एक चम्मच तुलसी की पत्तियां लें, एक चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बूंदें गुलाब जल की।

    - इस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और अच्छी तरह सूखने दें।

    - इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। जल्द रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में कम से कम तीन बार तो जरूर इस्तेमाल करें।

    दूसरा तरीका- तुलसी और नीम की बराबर मात्रा में पत्तियां लेकर इसे पीस लें। इसमें कुछ बूंद नींब के रस की मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद पानी से धो लें।

    3. बढ़ती उम्र के असर का करती है कम

    बुढ़ापे के असर को थामना चाहती हैं तो इसके लिए तुलसी को लगाना नहीं बल्कि कुछ अलग तरह से इस्तेमाल करना है।

    - इसके लिए तुलसी के पत्तों को कुछ देर पानी में उबालें और सुबह-सुबह पी लें।

    4. रंगत निखारती है तुलसी

    - इसके लिए तुलसी की पत्तियों, बेसन और पानी को एक साथ मिक्स कर पीस लें।

    - इसे चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और खुद से सूखने दें।

    - जल्दीबाजी न करें जैसे पंखे और एसी द्वारा जल्द सुखाने की कोशिश करना।

    - इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं। इसका इस्तेमाल और रोजाना करें और फिर देखें असर।