Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2019: दिखना चाहती हैं सिम्पल और एलीगेंट तो सीखें इन Bollywood Fashionistas से!

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 11:52 AM (IST)

    Dress Pretty This Ganeshotsav इस मौके पर सभी न सिर्फ अपने घर को सजाते हैं और खाने की तैयारी करते हैं बल्कि हर दिन के लिए नए-नए कपड़ों में सजते सवरते भी हैं।

    Ganesh Chaturthi 2019: दिखना चाहती हैं सिम्पल और एलीगेंट तो सीखें इन Bollywood Fashionistas से!

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Style Pretty This Ganeshotsav: एक बार फिर साल का वह समय आ गया है जब सभी गणेश उत्सव के लिए भगवान गणेश का खुले दिलों से स्वागत करते हैं। गणपति बप्पा 11 दिनों के लिए हमारे घरों में विराजमान होने के लिए आते हैं। गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को थी और इस दिन भगवान गणेश की स्थापना हुई। वैसे तो गणेश उत्सव महाराष्ट्र में काफी धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन इसके अलावा पूरे देश के घरों में गणेश स्थापना करते हैं और अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार उनकी पूजा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर सभी न सिर्फ अपने घर को सजाते हैं और खाने की तैयारी करते हैं बल्कि हर दिन के लिए नए-नए कपड़ों में सजते सवरते भी हैं। यही वह मौका होता है जब बॉलीवुड स्टार्स आपको फैशन गोल्स देते हैं। आपको अपनी चहेती एक्ट्रेस से फैशन को लेकर इंस्परेशन मिलती है। चाहे सिम्पल तरीके से ड्रेस-अप होना हो या फिर फेस्टिव मोड में दिखना हो, आपके तरह के आइडियाज़ यहीं से मिलते हैं।

    आज हमको आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप प्रेरणा ले सकते हैं। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @aliaabhatt , @ayan_mukerji And Ranbir Kapoor Snapped Yesterday for Ganesh Pujan at Ambani house. . . Follow me :- @aliaabhattpics ❤️. . . . . Use :- #aliaabhattpics . #aliabhatt #alia #aliabhattfans #aliabhatthottest #aliabhattfc #salmankhan #shahrukhkhan #ranbirkapoor #ranveersingh #shraddhakapoor #sunnyleone #dishapatani #saraalikhan #katrinakaif #kareenakapoor #latestfashion #bollywood #hollywoodunlocked #thepradasong #kalankteaser #varundhawan #sanjaydutt #sanjubaba #sonakshisinha #sonamkapoor #instagram #thecallingsehmat #sadak2 #kritisanon

    A post shared by Alia 🌸 FAN PAGE (@aliaabhattpics) on

    आलिया भट्ट वह एक्ट्रेस हैं जो हर तरह के स्टाइल को न सिर्फ कैरी कर सकती हैं बल्कि उसमें बेहद खूबसूरत भी लगती हैं। इस एक्ट्रेस को हर मौके के लिए एक परफक्ट आउटफिट चुनना बखूबी आता है। अगर आपको भी आलिया का स्टाइल पसंद आता है तो आप भी उनकी तरह येलो साड़ी और पिंक ब्लाउज़ को स्टाइल कर सकती हैं। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Sprinkling some fairy dust with @tbz1864 🧚🏻‍♀️👑✨💫

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

    आजकल पीला रंग काफी फैशन में है। इसलिए अगर आप साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तो सारा अली खान की तरह येलो रंग का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ आप गोल्ड जूलरी भी पहन सकती हैं।   

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Pretty pretty 💖💖💖 . . . #janhvikapoor #jhanvikapoor #saraalikhan #teamjhanvi#ananyapanday #tarasutaria #bollywood #bollywooddance #bollywoodstylefile #bollywoodhot #bollywoodmovies #bollywoodsongs #filmy #bollywoodhot #pinkvilla #fashion #bollywoodfashion #soty2 #bollywoodbabe #bollywoodvideo #bollywoodmemes #bollywoodactoractress #bollywoodlovers @jhanvi_kapoor_official @jhanvi_kapoor_official @jhanvi_kapoor_official @jhanvi_kapoor_official @jhanvi_kapoor_official

    A post shared by Janhvi Kapoor Official Fanpage (@jhanvi_kapoor_official) on

    और अगर आपको स्टाइल में सिम्पल रहना पसंद है तो आप जहान्वी कपूर की तरह पैस्टल ग्रीन सूट में सिम्पल और एलीगेंट लग सकती हैं। ऐसा आउटफिट न सिर्फ आरामदायक होता है बल्कि देखने में भी अच्छा लगता है। आप इसे सारा दिन बिना किसी मुश्किल के आराम से कैरी कर सकती हैं।  

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    इस महोत्सव के खास मौके पर अगर आप बिल्कुल अलग और एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण की तरह पिंक सिल्क साड़ी को आज़मा सकती हैं। इसके साथ दीपिका ने हेवी जूलरी को स्टाइल किया है लेकिन आप चाहे तो हल्की जूलरी भी पहन सकती हैं। सिम्पल मैकअप के साथ जूड़ा और आपका लुक पूरा हो जाएगा।     

    comedy show banner
    comedy show banner