Virat Kohli Style Tips: विराट की तरह रखनी है दाढ़ी, तो काम आएंगी ये 6 आसान टिप्स
Virat Kohli Style Tips आज हम टीम इंडिया की परफॉर्मेंस पर नहीं बल्कि विराट कोहली के स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में बात कर रहे हैं। क्रिकेट के अलावा विराट ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Virat Kohli Style Tips: विराट कोहली की टीम इंडिया इस बार भले ही सेमीफाइनल से पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हो, लेकिन इसमें कोई शक़ नहीं कि टीम इंडिया ये कप्तान दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक है। ख़ैर खेल में हार-जीत तो लगी रहती है, क्रिकेट फैन्स को यक़ीन है कि विराट कोहली के साथ टीम इंडिया एक बार फिर बाउंस बैक ज़रूर करेगी।
आज हम टीम इंडिया की परफॉर्मेंस पर नहीं बल्कि विराट कोहली के स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में बात कर रहे हैं। क्रिकेट के अलावा विराट अपने स्टाइल के लिए भी फैन्स के बीच पॉपुलर रहते हैं। खासतौर पर उनकी दाढ़ी के कई चाहने वाले हैं। और हों भी क्यों न दाढ़ी के साथ विराट की पर्सनैलिटी बिल्कुल बदल गई है।
आपको भी चाहिए विराट जैसी दाढ़ी?
अगर आप भी विराट की दाढ़ी के फैन हैं और उनके जैसी दाढ़ी स्टाइल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आसान से कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इन टिप्स की मदद से आप भी विराट जैसी दाढ़ी रख पाएंगे।
गर्म पानी का इस्तेमाल न करें
चाहे कितनी भी ठंड हो लेकिन गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, इससे आपकी दाढ़ी को नुकसान पहुंचेगा।
मॉइश्चराइज़ करें
दाढ़ी को धोना भी काफी ज़रूरी होता है। इसके साथ ही मॉइश्चराइज़ करना न भूलें।
दाढ़ी के लिए ऑयल और बाम
दाढ़ी की सही तरीके से ग्रूमिंग के लिए बियर्ड ऑयल और बाम का उपयोग करें।
ब्रशिंग
दाढ़ी को कंघी करना भी ज़रूरी है। इससे दाढ़ी साफ रहती है और ऑयल भी बराबरी से फैलता है।
सलॉन ज़रूर जाएं
एक बियर्ड एक्सपर्ट दाढ़ी को सही तरीके से शेप देने में आपकी मदद कर सकता है। जिससे आपकी दाढ़ी ग्रूम्ड लगेगी।
ठुड्डी दाढ़ी को लंबा रखें
अगर ग़ौर से देखें तो विराट की दाढ़ी गालों की तुलना ठुड्डी से लंबी है। इसलिए शार्प लुक के लिए आप भी ठुड्डी पर दाढ़ी को थोड़ा लंबा रख सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।