Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जाना जाता है विको, सालों से है ग्राहकों का इस पर भरोसा

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2020 11:28 AM (IST)

    जब भी स्वदेशी विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट की बात होती है वहां विको (Vicco) का नाम सबसे अगली वाली पंक्ति में होता है। इनमें कई तरह के प्रोडक्ट्स हैं – जैस टूथपेस्ट टूथ पाउडर स्किन क्रीम शेविंग क्रीम और आदि।

    विको (Vicco) के कुछ प्रोडक्ट्स ( फोटो- फाइल )

    तकनीक ने खरीदारी करने का तरीका बदल दिया है। आज ग्राहकों के पास एक उत्पाद के कई सारे विकल्प हैं। अब स्किन क्रीम को ही लेजिए। अगर आप ई-कॉमर्स साइट पर जाकर स्किन क्रिम सर्च करते हैं, तो आपको त्वचा से संबंधित ढेरों प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। लेकिन उन ढेरों प्रोडक्ट्स में से विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट कौन सा है, ये वही ग्राहक जान सकता है, जिसने प्रोडक्ट के इतिहास के बारे में पढ़ा है और उसकी खूबियों को अनुभव किया है। सालों का इतिहास लिए विको (Vicco) के प्रोडक्ट्स भी ऐसे ही प्रोडक्ट्स हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब भी स्वदेशी, विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट की बात होती है, वहां विको (Vicco) का नाम सबसे अगली वाली पंक्ति में होता है। ग्राहक न केवल इनके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल खुद करता है, बल्कि इनकी खूबियों को देखकर दूसरों को इन्हें इस्तेमाल करने की सलाह भी देता है। इनके कई तरह के प्रोडक्ट्स हैं – जैस टूथपेस्ट, टूथ पाउडर, स्किन क्रीम, शेविंग क्रीम, नारायणी पेन रिलीफ क्रीम, जेल और स्रेप आदि।

    स्किन क्रीम को लेकर कई लोगों को लगता है कि विदेशी प्रोडक्ट होगा तो बेहतर होगा। लेकिन विको (Vicco) ने अपनी स्किन क्रीम से बहुत पहले ही यह धारणा खत्म कर दिया था। इन्होंने साबित कर दिया कि अगर आप क्वालिटी यानी गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स बनाने पर ध्यान देते हैं, तो स्वदेशी प्रोडक्ट्स भी लोगों का भरोसा जीत सकते हैं और उस भरोसे को सालों तक बरकरार रख सकते हैं।

    विको (Vicco) टरमरिक स्किन क्रीम एक ऐसी क्रीम है, जिसे सालों से घर में हर कोई इस्तेमाल करता आ रहा है। यह त्वचा पर आयुर्वेदिक दवा की तरह काम करती है। यह हल्दी और चंदन का मिश्रण है, जो त्वचा के रोगों को दूर करती है और उसे खूबसूरत बनाती है। यह त्वचा को पोषण और सोने जैसा निखार देती है। अगर आप इस क्रीम का रोजाना इस्तेमाल करते हैं, तो यह त्वचा के कील, मुंहासे और फुंसियों में बहुत ही लाभदायक है।

    विको (Vicco) टरमरिक स्किन क्रीम की तरह विको (Vicco) टरमरिक WSO स्किन क्रीम भी एक असरदार क्रीम है। यह प्राकृतिक उत्पाद चेहरे के विकारों में बहुत ही लाभदायक है और इसे लगाने से त्वचा पर निखार आता है।

    यह तो हम सभी जनाते हैं कि विको (Vicco) अपने आयुर्वेदिक और प्राकृतिक प्रोडक्ट्स के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है। यह सालों से ग्राहकों के भरोसे को इसलिए बरकरार रख पाया है, क्योंकि इसके प्रोडक्ट्स का कोई दुष्प्रभाव नहीं है, और सबसे बड़ी बात ये एक स्वदेशी प्रोडक्ट्स है। इसलिए विदेशी ग्लो छोड़िए और स्वदेशी आयुर्वेद के साथ अपनी त्वचा को निखारिए। 

     Note - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है   

    comedy show banner
    comedy show banner