Under Eye Wrinkles Remedies: आंखों ने नीचे नजर आ रही झुर्रियां, तो इन घरेलू उपायों से पाएं इससे छुटकारा
Under Eye Wrinkles Remedies अगर आप भी आंखों के नीचे नजर आने वाली झुर्रियों से हैं परेशान तो यहां दिए गए घरेलू उपाय आ सकते हैं आपके बहुत काम। ये उपाय पूरी तरह से नेचुरल हैं और असरदार भी।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Under Eye Wrinkles Remedies: उम्र बढ़ने के साथ शरीर में आने वाले बदलावों में झुर्रियां भी शामिल हैं। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है त्वचा में इलास्टिसिटी और नमी कम होने लगती है, नतीजा रिंकल्स। चेहरे पर झुर्रियां बाद में नजर आती हैं उससे पहले आंखों के नीचे ये हाइलाइट होने लगती हैं। आंखों के नीचे की त्वचा बहुत पतली और नाजुक होती है, इसलिए यहां झुर्रियां जल्द नजर आती हैं। वैसे शरीर में न्यूट्रिशन की कमी, तनाव, स्मोकिंग भी आई रिंकल्स की वजह होते हैं। तो इससे निजात पाने के लिए ट्राय करें ये घरेलू उपाय।
खीरा
आंखों के नीचे झुर्रियों की एक वजह शरीर में पानी की कमी भी होती है। तो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिएं। ऐसे फलों और सब्जियों को शामिल करें जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जैसे- खीरा। ये बॉडी को हाइड्रेट रखने के साथ स्किन पर ग्लो भी लाता है। वैस खीरे या ककड़ी का रस निकालकर आंखों के नीचे लगाने से भी फायदा मिलता है।
अंडा
आंखों की नीचे नजर आने लगी हैं झुर्रियां, तो इसे दूर करने के लिए अंडे का करें इस्तेमाल। अंडे का सफेद हिस्सा लेकर उसे आंखों के नीचे और चेहरे दोनों पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें। चेहरा धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। झुर्रियां तो दूर होंगी ही साथ ही त्वचा में कसावट भी बनी रहती है।
एलोवेरा
एलोवेरा बाल और स्किन के साथ ही आंखों के नीचे की झुर्रियां दूर करने में भी काफी असरदार है। सिर्फ एलोवेरा का मसाज ही काफी होगा झुर्रियों की प्रॉब्लम दूर करने में। साथ ही एलोवेरा कोलेजन प्रोडक्शन को भी बढ़ावा देता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा में नमी भी बनी रहती है।
ऑलिव ऑयल
आंखों के नीचे के रिंकल्स को दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल से मसाज करना काफी फायदेमंद होता है। इसे आप रात में सोने से पहले करें। ध्यान रहें आंखों के आसपास की त्वचा बहुत नाजुक होती है, तो हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज से आंखों रिलैक्स भी होती हैं।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।