Skin Care Tips: घर में बने उबटन से पाएं पार्लर जैसा निखार, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
Skin Care Tips आज के समय में महिलाएं ग्लोइंग स्किन के लिए न जाने कितने पैसे खर्च कर देती हैं लेकिन फिर भी उन्हें स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना ही पड़ता है। स्किन केयर रूटीन में नेचुरल चीजों को शामिल कर लें तो आपके चेहरे की चमक बरकरार रहेगी। ऐसे में आपको घर पर उबटन बनाने की विधि बताएंगे।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Skin Care Tips: हमारी दादी-नानी बरसों से अपना चेहरा चमकाने के लिए उबटन का इस्तेमाल करती आ रही हैं। उबटन वैसे तो बाजार में भी मिलता है, लेकिन होममेड उबटन की बात ही अलग होती है। इस उबटन के इस्तेमाल से स्किन को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। अक्सर लड़कियां पार्लर में जाकर अपना पैसा खर्च करके फेशियल आदि करवाती हैं, जो सिर्फ टेम्परेरी ग्लो देता है, लेकिन अगर आप होममेड उबटन का उपयोग करेंगी, तो नेचुरल ग्लो पा सकेंगी। तो आइए जानते हैं, घर पर कैसे नेचुरल उबटन तैयार करें।
बेसन
उबटन का मेन इंग्रेडिएंट बेसन ही है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर चमक आती है और चेहरा साफ होता है।
हल्दी
हल्दी का उपयोग भी उबटन में किया जाता है, इससे चेहरे पर दाग-धब्बे कम होते है और ग्लो आता है।
चंदन पाउडर
चंदन पाउडर से स्किन को ठंडक प्रदान करता है, इसके अलावा रंगत भी निखारता है।
कच्चा दूध
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो डेड सेल्स को हटाकर स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और चेहरे पर निखार लाता है।
गुलाब जल
गुलाब जल स्किन पर टोनर की तरह काम करता है, इससे स्किन का पीएच लेवल कंट्रोल में रहता है।
केसर
केसर का उपयोग उबटन में करने से चेहरे पर चमक आती है।
शहद
शहद स्किन की नमी बनाए रखता है जिससे स्किन कोमल और मुलायम रहती है।
कैसे बनाएं उबटन?
उबटन बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 2 चम्मच बेसन लें। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच चंदन पाउडर मिला लें। अब इसमें कच्चा दूध डालें। अब पहले से गुनगुने दूध में भिगोएं हुए केसर को डालें। अब इसमें एक चम्मच शहद डाल लें। इसके बाद इसमें एक बड़ा चम्मच गुलाब जल डालें। अब इन भी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक फाइन पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें और इसके बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।