Blackheads Face Mask: चेहरे के ब्लैकहेड्स से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो आजमाएं ये 3 होममेड फेस मास्क
Blackheads Face Mask चेहरे पर होने वाले ब्लैकहेड्स अक्सर हमारी खूबसूरती को कम कर देते हैं। अगर आप भी ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान हैं तो इन तीन होममेड फेस माक्स की मदद से इससे निजात पा सकते हैं।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Blackheads Face Mask: अक्सर घर से बाहर रहने के कारण धूप-धूल और मिट्टी की वजह से हमारी स्किन प्रभावित होने लगती है। बढ़ते प्रदूषण और कामकाज के बोझ की वजह से त्वचा संबंधी कई समस्याओं से लोग लगातार परेशान होने लगते हैं। मुंहासे और दाग-धब्बों की वजह से अक्सर चेहरे का निखार कम हो जाता है। स्किन से जुड़ी इन्हीं समस्याओं में से एक ब्लैकहेड्स भी अक्सर चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं। अगर आप भी ब्लैकहेड्स की समस्या से आए दिन परेशान रहते हैं, तो कुछ ऐसे नेचुरल फेस मास्क हैं, जिनके इस्तेमाल से आप प्राकृतिक तरीके से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं-
राइस फेस मास्क
सामग्री
- दो चम्मच पिसे चावल
- एक चम्मच शहद
- एक चम्मच पानी
ऐसे बनाएं फेस मास्क
- चावल का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पीसकर पाउडर कर लें।
- अब एक बाउल में पाउडर डालकर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
- दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें जरूरत के मुताबिक पानी मिलाएं।
- अब इस पेस्ट को 5 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें।
- बाद में ब्लैकहेड्स वाली जगह पर इसे लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।
- अंत में हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे गोल-गोल घुमाते हुए चेहरा साफ कर लें।
टमाटर फेस मास्क
सामग्री
- एक टमाटर
- एक चम्मच पिसी हुए उड़द दाल
ऐसे तैयार करें फेस मास्क
- टमाटर का फेस माक्स बनाने के लिए सबसे पहले दाल को पीसकर इसे एक बर्तन में निकालें।
- अब इस पाउडर में पिसा हुआ टमाटर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- इसके बाद इस तैयार पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- जब माक्स सूख जाए, तो इसे हल्के हाथों की मदद से हटा लें।
- अंत में गुनगुना पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।
बादाम-शहद फेस मास्क
सामग्री
- 4-5 बादाम
- एक छोटा चम्मच काले तिल
- आधा चम्मच शहद
फेस मास्क बनाने का तरीका
- सबसे पहले बादाम को बारीक पीसकर इसके एक कटोरी में निकालें।
- अब पिसे हुए बादाम इस बादाम में काले तिल अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसके बाद तैयार पेस्ट को 5 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें।
- पांच मिनट बाद इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं।
- जब माक्स सूख जाए, तो इसे रगड़कर निकाल लें।
- ऐसा करने से ब्लैकहेड्स साफ हो जाएंगे।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।