Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेडिंग सीज़न हटके लुक पाने के लिए ट्राय करें ये साड़ियां

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 08:04 AM (IST)

    फैशनेबल लेडीज़ के लिए गुड न्यूज़ ये है कि मौसम गया है बदल। तो ऐसे में आप बिंदास होकर कर सकती हैं एक्सपेरिमेंट। शादी ब्याह की तैयारियों में अगर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो एक नज़र डालें इन लेटेस्ट ऑप्शन्स पर...

    Hero Image
    ग्रीन कलर की साड़ी में मिरर के पास बैठी महिला

    ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स की सबसे पहली और बेस्ट च्वॉइस साड़ी ही होती है। जिसे आप लगभग हर तरह के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं थोड़े-बहुत एक्सपेरिमेंट के साथ। लेकिन फैशन के बदलते दौर में आपको लेटेस्ट साड़ियों के बारे में भी थोड़ी-बहुत जानकारी रखनी चाहिए जिससे हर एक फंक्शन में आप अपना स्टाइल रख सकें मेंटेन। तो किस तरह के साड़ियां हैं ट्रेंड में जान लीजिए इनके बारे में..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑर्गेन्जा साड़ी

    साड़ी देखने में भले ही आपको शिफॉन लगे लेकिन इसका एक्चुअल लुक पहनने के बाद ही आता है। ऑर्गेन्जा साड़ियों पर ज्यादातर फ्लोरल प्रिंट ही नजर आता है और नो डाउट कलरफुल हैड पेंटेड ये साड़ियां कमाल की लगती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ आप हॉल्टर, ऑफ शोल्डर जैसे ब्लाउज़ का ऑप्शन चुनें जो आपके स्टाइल में लगा देंगे चार चांद। दुल्हन की बहन हो या दोस्त दोनों के ही लिए ये ऑप्शन है बेस्ट।

    रफल

    एक अलग ही स्टाइल देती हैं रफल साड़ियां। जिसे शादी में तो आप कैरी कर ही सकती हैं लेकिन इसके अलावा ऑफिस के किसी इवेंट, डिनर डेट या नॉर्मल डे आउटिंग के लिए भी ये ऑप्शन कहीं से भी ओवर नहीं लगता। रफल साड़ी में ग्लैमरस लुक पाने के लिए प्रिटेंड की जगह प्लेन और डार्क कलर की साड़ी चुनें।

    सिक्विन साड़ी

    शादी में सिक्विन साड़ी पहनकर आप हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं। लेकिन वर्क और कलर का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वरना लोग आपके यूनिक स्टाइल को नहीं नोटिस करेंगे बल्कि अजीबो-गरीब फैशन के बारे में बात करेंगे। इसलिए लाइट कलर के हल्के वर्क वाली साड़ियां चुनें। इसमें ऑफ व्हाइट, पर्पल, ब्लू जैसे कलर अच्छे लगेंगे। साथ ही फंक्शन दिन का है या रात का, साड़ी चुनते वक्त इस पर भी गौर करें।

    सिल्क साड़ी

    सिल्क की साड़ियों को भी आप फैशनेबल और स्टाइलिश की कैटेगरी में शामिल कर सकते हैं। ट्रेंडी ब्लाउज़ को अपने फेवरेट कलर की साड़ी के साथ टीमअप करें और फिर देखें अपना अलग लुक।

    Pic credit- Pinterest, issastudio

    comedy show banner
    comedy show banner