Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाना चाहते हैं चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा, तो ट्राई करें टमाटर से बने 5 फेस पैक्स

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 09:21 AM (IST)

    अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए हम कितने ही नुस्खे आजमाते हैं। इन्हीं नुस्खों में एक नुक्खा टमाटर का भी है। टमाटर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये एजिंग के लक्षणों को कम करने के साथ-साथ त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है। इस आर्टिकल में हम टमाटर से बने कुछ खास फेस पैक्स (DIY Tomato Face Packs) के बारे में जानेंगे।

    Hero Image
    Tomato Face Packs: टमाटर से मिलेगी निखरी जवां त्वचा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। टमाटर सिर्फ एक स्वादिष्ट सब्जी नहीं है, बल्कि त्वचा के लिए (Tomato Benfits For Skin) भी फायदेमंद है। इसमें मौजूद लाइकोपीन, विटामिन-सी और एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को चमकदार और जवां बनाते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल स्किन केयर में भी खूब किया जाता है। घर पर बनाए गए DIY Face Packs में तो टमाटर का खूब इस्तेमाल किया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसानी से घर पर बनाए जा सकने वाले टमाटर फेस पैक (Tomato Face Packs for glowing skin) के बारे में बताएंगे, जो आपकी त्वचा को तुरंत निखार देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टमाटर और शहद का फेस पैक

    इस फेस पैक से त्वचा पर निखार आता है। टमाटर स्किन की एजिंग की समस्या को कम करता है और चेहरे को निखारता है। वहीं, शहद मुंहासों को कम करने में मदद करता है।

    • सामग्री: 1 पका हुआ टमाटर, 1 चम्मच शहद
    • विधि: टमाटर को धोकर मैश कर लें। इसमें शहद मिलाएं और अच्छी तरह से मिश्रण करें। इस मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें।

     यह भी पढ़ें: मानसून में उमस से बचाएंगे ये 4 DIY Face Pack, खुजली और मुंहासों की भी नहीं होगी परेशानी

    टमाटर और चावल का फेस पैक

    टमाटर और चावल के आटे से बना ये फेस पैक स्किन के डेड सेल्स साफ करने और चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।

    • सामग्री: 1 पका हुआ टमाटर, 1 चम्मच चावल का आटा
    • विधि: टमाटर को मैश करें और चावल का आटा मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें।

    टमाटर और नींबू का फेस पैक

    टमाटर और नींबू दोनों ही चेहरे की रंगत निखारने और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं।

    • सामग्री: 1 पका हुआ टमाटर, 1/2 नींबू का रस
    • विधि: टमाटर को मैश करें और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें।

    टमाटर और बेसन का फेस पैक

    टमाटर और बेसन का फेस पैक भी स्किन के डेड सेल्स हटाने में मदद करते हैं। साथ ही, इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

    • सामग्री: 1 पका हुआ टमाटर, 1 चम्मच बेसन
    • विधि: टमाटर को मैश करें और बेसन मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें।

    टमाटर और दही का फेस पैक

    टमाटर एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है और दही स्किन को एक्सफोलिएट करता है।

    • सामग्री: 1 पका हुआ टमाटर, 1 चम्मच दही
    • विधि: टमाटर को मैश करें और दही मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें।

    टमाटर के फेस पैक के अन्य फायदे

    • त्वचा को निखारता है और चमकदार बनाता है।
    • त्वचा की रंगत को समान करता है।
    • मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा दिलाता है।
    • त्वचा को पोषण देता है और जवां बनाता है।
    • त्वचा को हाइड्रेट करता है और रूखापन दूर करता है।

    इन बातों का जरूर रखें ध्यान

    • इन फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
    • इन फेस पैक को लगाने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइजर लगाएं।
    • अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो पहले पैच टेस्ट करें।
    • नींबू का रस लगाने के बाद सीधे धूप में न निकलें।

    यह भी पढ़ें: चुकंदर के पाउडर से चेहरे को मिलेगा बेदाग निखार, बस जान लें कैसे करना है इस्तेमाल