Diwali 2021 Styling Tips: ऐश्वर्या राय की स्टाइलिंग के हैं दीवाने, तो इस दिवाली करें उनके बेस्ट लुक्स को ट्राई
Diwali 2021 Styling Tips अगर आप भी ऐश्वर्या की फैन हैं और उनके स्टाइल को कॉपी करने के मौके ढूंढ़ती हैं तो अगर आपने अभी तक दिवाली के लिए अपने फाइनल लुक के बारे में नहीं सोचा है तो क्यों न इस बार ऐश्वर्या के लुक को ही अपनाया जाए।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali 2021 Styling Tips: ऐश्वर्या राय के लुक्स और स्टाइलिंग का कौन दिवाना नहीं होगा। उनके मेकअप से लेकर फैशन चॉइसेज़ तक, लड़कियां इन सभी को आज़माना के लिए बेताब रहती हैं। अगर आप भी ऐश्वर्या की फैन हैं और उनके स्टाइल को कॉपी करने के मौके ढूंढ़ती हैं, तो आपको दिवाली पर एक चांस मिलने वाला है। ख़ासतौर पर अगर आपने अभी तक दिवाली के लिए अपने फाइनल लुक के बारे में नहीं सोचा है, तो क्यों न इस बार ऐश्वर्या के लुक को ही अपनाया जाए।
तो चलिए देखते हैं ऐश्वर्या के कुछ ऐसे लुक्स जो फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट हैं। साथ ही आप इन लुक्स को शादी या ऐसी ही किसी ख़ास मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं।
1) शरारा सूट और हैवी झुमके
यह लुक को ऐश्वर्या पर काफी प्यारा लग रहा है। इसे अपनाना भी बेहद आसान है। ज़रूरी नहीं कि आप भी लाल शरारा ही पहनें, आप चाहे तो किसी भी रंग का शरारा पहन सकती हैं और उसके साथ बड़े झुमके स्टाइल कर सकती हैं। इस पूरे लुक को पूरा करने के लिए बालों को खुला और मेकअप हल्का रखें।
2) ऑफशोल्डर ड्रेस के साथ मांगटीका
आप चाहें तो इयररिंग्ज़ और चोकर को छोड़कर सिर्फ मांगटीका भी पहन सकती हैं। इससे लुक सिम्पल और साथ ही एलीगेंट लगता है। ऐश्वर्या ने इस फोटो में फुल लेंथ ब्लू ड्रेस के साथ मांगटीका लगाया है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है।
3) साड़ी के साथ बड़े इयररिंग्ज़
इस लुक में ऐश्वर्या ने साड़ी के साथ सिर्फ बड़ी चांद बालियां पहनी हैं। इस लुक को आज़माना भी आसान है, तो क्यों न इस बार इसे ट्राई किया जाए।
4) साड़ी के साथ हैवी चोकर
इस तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ दिख रही हैं। तस्वीर में उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी है और इसके साथ ही हैवी नेकपीस भी पहना है। यह एक्ट्रेस इस लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं और आप भी इसे आसानी से अपना सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए लाल साड़ी, एक चोकर, बालों का जूड़ा और गजरा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।