Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्ती में खूबसूरती के साथ परफेक्ट नजर आने के लिए, बॉडी शेप के हिसाब से करें इसकी खरीददारी

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 21 Feb 2022 12:17 PM (IST)

    कुर्ती की शॉपिंग करनी हो या टेलर से स्टिच करवाना हो आपको अपने बॉडी शेप का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए तभी पहनने के बाद लुक निखर कर आएगा। आइए जानते हैं किस तरह की बॉडी को कैसे कुर्ते चुनने चाहिए।

    Hero Image
    फ्लेयर्ड और स्ट्रेट कुर्ती में स्टाइलिश युवती

    ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, शॉपिंग के दौरान कलर, फैब्रिक, प्रिंट और पैटर्न पर ही महिलाओं का ज्यादा फोकस रहता है जिसकी वजह से कई बार ऐसी चीज़ें साथ आ जाती हैं जो शॉप पर या वेबसाइट पर तो बहुत ही अच्छी दिख रही थी लेकिन पहनने के बाद लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। तो ऐसी परेशानी से बचने के लिए शॉपिंग के दौरान एक और खास बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और वो है बॉडी शेप यानी फीगर। जी हां, अगर आप बॉडी शेप के हिसाब से कपड़ें चुनेंगी तो यकीन मानिए सूट हो या साड़ी, हर एक में लगेंगी गॉर्जियस। तो किस तरह की बॉडी पर किस तरह की कुर्ती जंचेगी, जान लें जरा इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. एप्पल शेप बॉडी

    खासियत- कंधे गोल, छाती बड़ी, पेट गोल, हिप्स फ्लैट, पैर स्लिम होते हैं।

    किस तरह की कुर्ती पहनें?

    - डार्क शेड्स की कुर्ती चुनें।

    - कॉटन और सिल्क फैब्रिक वाली कुर्तियां बेस्ट रहेंगी।

    - ए लाइन कुर्ती चुनें जिससे अपर बॉडी आसानी से कवर हो जाएगी और पूरा हाइलाइट लोअर बॉडी पर रहता है।

    - एम्बेलिश्ड या वी-नेकलाइन वाली कुर्ती ऐसे बॉडी शेप के लिए हर तरह से परफेक्ट होती हैं।

    स्टाइलिंग टिप्सः- डॉर्क शेड वाली ए-लाइन कुर्ती को लाइट कलर के सिगरेट पैंट्स के साथ पेयर करें।

    2. ऑवरग्लास फीगर

    खासियत- ऑवरग्लास को परफेक्ट बॉडी शेप माना जाता है। जिसमें कमर स्लिम-ट्रीम, हिप्स थोड़े चौड़े और बस्ट भी एकदम परफेक्ट शेप में होते हैं।

    किस तरह की कुर्ती पहनें?

    - हर तरह की कुर्ती ऐसे बॉडी पर अच्छी लगती है।

    - लूज़ नहीं बल्कि फिट कुर्ती पहनें।

    - फ्लेयर कुर्सी में आपकी कमर एकदम शेप में नजर आएगी।

    - डीप नेकलाइन कुर्ती ऐसे फीगर में बहुत अच्छी लगती है साथ ही इससे हैवी बस्ट पर नजर भी नहीं जाती।

    स्टाइलिंग टिप्सः- फ्लेयर्ड कुर्ती मतलब अनारकली इस फीगर पर बहुत जंचती है। ऐसी कुर्ती के साथ आप पलाजो या स्ट्रेट पैंट कुछ भी कैरी कर सकती हैं जो स्टाइलिश के साथ आपको लंबा भी दिखाएंगे।

    3. पियर शेप बॉडी

    खासियतः- कंधा, हाथ और गर्दन पतली लेकिन हिप्स भरे हुए होते हैं। मतलब लोअर बॉडी चौड़ी और अपर बॉडी पतली होती है।

    किस तरह की कुर्ती पहनें?

    - अनारकली, फ्लेयर्ड और प्रिंटेड कुर्ती ऐसे फीगर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। प्रिटेंड कुर्तीज़ में अपर बॉडी हाइलाइट होगी।

    - कॉलर, मेंडेरियन, बोट और स्क्वेयर नेकलाइन वाली कुर्ती चुनें।

    - लूज और फ्लेयर्ड स्लीव्स वाली कुर्ती पहनने से पतले बाजुओं को आसानी से कवर किया जा सकता है।

    - लाइट कुर्तीज़ के साथ डॉर्क बॉटम वेयर पहनें।

    - ऐसे बॉडी शेप के लिए ए-लाइन कुर्तीज़ परफेक्ट होती है।

    स्टाइलिंग टिप्सः- अनारकली या लंबी ए-लाइन कुर्तीज़ में स्टाइलिश लुक चाहिए तो इसके साथ कोटी जरूर पहनें।

    4. इनवर्टेड ट्राएंगल शेप बॉडी

    खासियतः- इस तरह के बॉडी शेप में ऊपर से लेकर नीचे तक मतलब ओवर ऑल बॉडी एक शेप में होती है।

    किस तरह की कुर्ती पहनें?

    - इस तरह की बॉडी पर भी लगभग हर तरह की कुर्ती अच्छी लगती हैं।

    - लंबी कुर्ती में आपके पैर हाइटलाइट होंगे और बॉडी का शेप भी।

    - डीप नेकलाइन वाली कुर्ती आपके लुक को इन्हैंस करने का काम करेंगे।

    स्टाइलिंग टिप्सः- लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ती के साथ स्ट्रेट कट बॉटम पहनें जो आपको गॉर्जियस और स्टाइलिश लुक देंगे। 

    Pic credit- Pinterest