Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरझाए चेहरे से हैं परेशान, तो करें इन 3 चीज़ों का इस्तेमाल और घर बैठे पाएं Glowing Skin!

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Tue, 20 Aug 2019 12:18 PM (IST)

    प्रदूषण और अनियमित नींद का सीधा असर त्वचा पर पड़ता है लेकिन इसके बावजूद आप बेहतरीन स्किन पा सकते हैं। कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा फिर से चमक उठेगी।

    मुरझाए चेहरे से हैं परेशान, तो करें इन 3 चीज़ों का इस्तेमाल और घर बैठे पाएं Glowing Skin!

    नई दिल्ली, जेएनएन। Get Glowing Skin Instantly: किसको अपने चेहरे पर चमक पसंद नहीं होता? हम सभी चाहते हैं कि हमारे चेहरे पर एक हेल्दी ग्लो दिखे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे त्वचा का रंग कैसा है, हम सभी सुनहरे गाल और दमकती त्वचा के हकदार हैं।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ता प्रदूषण और अनियमित नींद के पैटर्न का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद आप बेहतरीन स्किन पा सकते हैं। कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा की रौनक लौट आएगी। 

    1. एलो वेरा

    हम जानते हैं कि एलो वेरा का नाम नया नहीं है। आप कई सालों से इसके फायदों से वाकिफ होंगे। एलो वेरा एक ऐसा पौधा है जिसके पत्तों के अंदर जेल (gel) होता है। यह जेल आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट और जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो मुंहासों और तैलीय त्वचा से निपटने में मदद करते हैं।  

    सिर्फ इतना ही नहीं, यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा भी करता है, आपकी त्वचा पर झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है जबकि इसमें मौजूद विटामिन त्वचा की परतों को ताज़ा रखते हैं। 

    अपनी त्वचा पर चमक बरकरार रखने के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है। ताज़ा एलो वेरा जेल को अपने चेहरे पर 10 मिनट को लिए लगाएं और उसके बाद धो लें अगर आपकी त्वचा तैलीय या मुहांसों वाली है।

    2. पपीता 

    फलों और सब्ज़ियों में प्राकृतिक तौर पर विटामिन होते हैं जो त्वचा के लिए अच्छे होते हैं। पपीता त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है जबकि साथ ही आवश्यक पोषक तत्व भी प्रदान करता है। इसके अलावा चेहरे पर गेहरे दाग़ और पिगमेंटेशन को भी कम करता है। सिर्फ इतना ही नहीं यह मुहांसों के दाग़ों को भी दूर करता है। 

    3. खीरा

    दूसरी ओर, खीरा त्वचा को फ्रेश और जवां बनाने में मदद करता है। यह आंखों के नीचे काले घेरे और सूजन को भी कम करने में मदद करता है। यही नहीं, खीरा खुले हुए पोर्स को बंद करने में भी मदद करता है। साथ ही यह एक अच्छा टोनर भी है। आप पपीते और खीरे को मिलाकर मास्क तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगा लें। यह सभी तरह की त्वचा के लिए लाभदायक है। इससे आपके चेहरे पर फौरन चमक आ जाएगी।