Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के मौसम में कंफर्टेबल रहने और स्टाइलिश नजर आने के लिए कपड़ों के फैब्रिक और कलर पर दें खासतौर से ध्यान

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 09:05 AM (IST)

    मॉनसून का मौसम तन और मन को तरोताजा कर देने वाला मौसम होता है लेकिन अगर आपने इस मौसम में सही कपड़े नहीं पहनें तो लेने के देने पड़ जाएंगे। इस मौसम में लंबे समय तक गीले कपड़े पहने रहने से रैशेज खुजली के साथ फंगल इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है। इसके लिए सही कपड़ों का चुनाव करना बहुत जरूरी है।

    Hero Image
    मानसून में स्टाइलिश नजर आने के टिप्स (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मॉनसून का मौसम हर किसी को अच्छा लगता है। बारिश की बूंदें, ठंडी हवा और चारों ओर हरियाली मन को खुश कर देती है। हालांकि इस मौसम में किस तरह के आउटफिट्स पहनें, जिनमें स्टाइलिश नजर आने के साथ ही कंफर्टेबल भी रहें, ये जरा मुश्किल हो जाता है। मौसम का और ज्यादा लुत्फ उठाने के लिए हल्के, आरामदायक और जल्दी सूखने वाले कपड़े पहनना सबसे अच्छा होता है। पूजा चौधरी, लावन्या द लेबल की फाउंडर ने इस मौसम में फैशनेबल और कंफर्टेबल नजर आने के टिप्स शेयर किए हैं। आप भी जान लें इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्के स्कर्ट 

    फ्लोरल, फ्लोई स्कर्ट इस मौसम के लिए बेस्ट च्वॉइस रहेंगे, लेकिन मिनी और फ्लोर लेंथ की जगह नी लेंथ स्कर्ट चुनें। इन्हें आप कैजुअल आउटिंग से लेकर डेट नाइट पर भी कैरी कर सकती हैं। ऑफिस में फ्लोरल प्रिंट थोड़ा ओवर लग सकता है, तो इसके लिए सॉलिड कलर चुनें। हल्के स्कर्ट्स जल्दी सूख जाते हैं।

    लिनन शर्ट्स

    लिनन शर्ट्स भी इस मौसम के लिए अच्छे होते हैं। जो भीगने के बाद जल्दी सूख जाते हैं और दिखने में भी काफी क्लासी लगते हैं। लाइट शेड्स वाले लिनन शर्ट्स ऑफिस से लेकर फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट, इंटरव्यू, पार्टी  लगभग हर मौके के लिए बेस्ट होते हैं।

    इन चीजों पर करें खासतौर से गौर

    रंग और डिजाइन

    मॉनसून के लिए हल्के और चमकीले रंग बहुत अच्छे होते हैं। पीला, हरा, नीला और गुलाबी जैसे रंग बहुत ही आकर्षक लगते हैं। आप फ्लोरल प्रिंट या छोटे डिजाइन भी चुन सकती हैं, जो आपको फ्रेश और खुशहाल लुक देंगे। इन रंगों और डिजाइन के कपड़े पहनने से आप मॉनसून के मौसम का पूरा मजा ले सकती हैं।

    फैब्रिक का चुनाव

    मॉनसून के लिए कॉटन, रेयॉन और लिनन जैसे फैब्रिक बहुत अच्छे होते हैं। ये कपड़े बहुत ही हल्के और ब्रीदेबल होते हैं। साथ ही, ये जल्दी सूख जाते हैं, जिससे बारिश में कोई परेशानी नहीं होती। इन फैब्रिक्स के कपड़े पहनकर आप पूरे दिन आरामदायक महसूस करेंगी और खूबसूरत भी दिखेंगी।

    ये भी पढ़ेंः- Hariyali Teej Mehndi Designs 2024: इस तीज अपने हाथों पर रचाएं कुछ खास डिजाइन की मेहंदी

    स्टाइलिंग टिप्स

    1. मिनिमल जूलरी: आउटफिट्स के साथ मिनिमल जूलरी पहनें। छोटे टॉप्स या पतली से चेन काफी है हर एक लुक के साथ। 

    2. फुटवेयर: वाटरप्रूफ सैंडल या फ्लिप-फ्लॉप पहनें, जो बारिश में भी खराब न हों।

    3. हेयर स्टाइल: मॉनसून में बालों को बांध कर रखें। पोनीटेल या बन हर तरह से सही ऑप्शन है। 

    इन ऑप्शन को चुनकर मॉनसून में बने रहे सकती हैं स्टाइलिश।

    ये भी पढ़ेंः- भारी भरकम इयररिंग्स पहनने से कानों में हो रहा है दर्द और खिंचाव, तो ऐसे पाएं तुरंत आराम