Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Care: हेड वॉश के बाद भी दूर नहीं होती चिपचिपे बालों की समस्या, तो कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

    Updated: Thu, 23 May 2024 08:15 AM (IST)

    कई बार बाल धोने के बाद भी वो चिपचिपे ही नजर आते हैं उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी है ये प्रॉब्लम तो इसके लिए शैंपू कंडीशनर लगाने से लेकर और भी कई वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार। ऑयली स्कैल्प बालों के साथ-साथ कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स की भी बन सकता है वजह इसलिए इसे नजरअंदाज करने की न करें गलती।

    Hero Image
    चिपचिपे बालों की परेशानी दूर करने वाले उपाय (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। महिला हो या पुरुष, काले, घने बाल पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं, लेकिन धूप, प्रदूषण, अनहेल्दी डाइट, हेयर केयर रूटीन की कमी और किसी तरह की फिजिकल प्रॉब्लम का असर सबसे पहले और ज्यादा बालों पर ही देखने को मिलता है। इन चीजों के चलते बाल झड़ने व गंजेपन की समस्या बहुत आम हो चुकी है। गर्मियों में एक और समस्या जो बहुत ज्यादा परेशान करती है वो है चिपचिपे बाल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड वॉश करने के दो से तीन दिन बाद ही बाल चिपचिपे नजर आने लगते हैं। जिसके चलते स्टाइलिंग बहुत मुश्किल हो जाती है। शैंपू, कंडीशनर का सही तरीके से इस्तेमाल न करना ऑयली स्कैल्प की वजह बन सकता है। गर्मियों में चिपचिपे बालों की समस्या दूर करने के लिए इन टिप्स पर करें गौर।

    हेड वॉश का सही तरीका

    सही तरीके से शैंपू न करना बन सकता है चिपचिपे बालों की वजह। बहुत से लोग शैंपू को सिर्फ बालों को ऊपरी हिस्से पर लगाते हैं, शैंपू स्कैल्प तक नहीं पहुंच पाता। इसके लिए शैंपू को पानी में मिलाकर घोल तैयार करें और फिर उससे बालों को धोएं। इससे स्कैल्प की भी अच्छे से सफाई हो जाती है। 

    ये भी पढ़ें: रूखे, बेजान और दोमुंहे बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है दही, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल

    कंडीशनर लगाने का तरीका

    कंडीशनर को कभी भी स्कैल्प पर अप्लाई न करें। इससे भी बाल चिपचिपे नजर आते हैं। कंडीशनर को हमेशा बालों की लंबाई पर लगाया जाता है। इससे बालों की फ्रिजीनेस दूर होती है और उन्हें मैनेज करना आसान होता है। कंडीशनर को शैंपू के बाद लगाना चाहिए। गीले बालों में बालों की लेंथ पर लगाएं और दो मिनट रखने के बाद पानी से धो लें। 

    स्कैल्प से ऑयल निकालना है जरूरी

    बाल धोने से पहले चंपी करने को जरूरी बताया जाता है, लेकिन अगर आपने सही तरीके से बाल नहीं धोया, तो बालों से पूरा ऑयल नहीं निकल पाता और इस वजह से शैंपू के बाद भी वो ऑयली नजर आते हैं। शैंपू और पानी का घोल बनाकर धीरे-धीरे उसे स्कैल्प पर डालें और उंगलियों की मदद से स्कैल्प की मसाज करें। फिर पानी से धो लें। इससे स्कैल्प एकदम डीप क्लीन हो जाएगा। 

    ये भी पढ़ेंः- बालों को हाइलाइट कराने का है प्लान? तो पहले ही जान लें इससे होने वाले नुकसान