Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Beauty Trends 2019: इस फेस्टिव सीज़न में ट्राय करें ये हॉट मेकअप और ब्यूटी ट्रेंड्स

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Fri, 18 Oct 2019 04:51 PM (IST)

    Make up And Beauty Trends आज हम आपको बता रहे हैं कि इस सीज़न आप दीवाली या किसी पार्टी में कैसे लेटेस्ट और हॉट ब्यूटी ट्रेंड्स को अपना सकते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Beauty Trends 2019: इस फेस्टिव सीज़न में ट्राय करें ये हॉट मेकअप और ब्यूटी ट्रेंड्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Make up And Beauty Trends: साल का वह समय आ गया जब सर्दियों के मौसम के साथ त्योहार भी दस्तक देते हैं। त्योहारों के अलावा, ये मौसम शादियों और पार्टियों का भी होता है जब आपको नए फैशन ट्रेंड्स को आज़माने के कई मौके मिलते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि इस सीज़न आप दीवाली या किसी पार्टी में कैसे लेटेस्ट और हॉट ब्यूटी ट्रेंड्स को अपना सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेंड में ब्राउन रंग

    पिछले साल लाल रंग छाया हुआ था, तो इस साल हल्के और गहरे टोन्स जैसे मैट ब्राउन और ग्लोस का फैशन है। आप इस भूरे या कहें कत्थई रंग को सभी की आंखों में, लिप्स या फिर गालों में देख सकते हैं। यहां तक कि बालों में भी यही रंग छाया हुआ है। आपको इस सीज़न ब्राइडल मेकअप में भी यही रंग दिखेगा। लाल और फ्यूशिया की जगह अब मैट या फिर शिमरी ब्राउन ने ले ली है।

    आइलाइनर

    क्लासिर आइलाइनर कभी भी फैशन से नहीं जाएगा। ये ऐसा लुक है जो कैज़ुअल के साथ फॉर्मल में भी खूबसूरत लगता है। सिम्पल हो या फिर विंक्ड, लाइनर हर स्टाइल के साथ जाता है।

    स्मोकी आइज़

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Danny x Chaarvi. Radiating Love and Elegance. #sutejphoto #weddingphotographer #weddingphotography #indianwedding #indianweddings #indianweddinginspiration #weddinginspiration #realwedding #indianbride #wedding #weddings #weddingday #weddinginspiration #bride #wedmegood #weddingsutra #weddingtwinkles @wedmegood @weddingsutra

    A post shared by Sutej Pannu (@sutejphoto) on

    स्मोकी आइज़ बेहद खूबसूरत लगता है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह बोल्ड भी हो सकता है। हर साल ब्राइडल मेकअप में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं, अब इस बार भी आपको ब्राइडल मेकअप में स्मज किया हुआ काजल नज़र आएगा। इस आई मेकअप की खास बात यह भी है कि इसमें आप कई तरह के रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। 

    लंबे बाल

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Gone fishtailing 😏💕🐠 absolutely gorgeous hair from @blushandmane using @designmehair ☺️ 🔹 🔹 🔹 🔹 For the chance to be featured, tag us and #ittakesapro! 💙 #repost #SalonCentric #Hair #haircare #fishtailing #braids #fishtailbraids #bridal #upstyling #braiding #bridalhair #designme #designmehair

    A post shared by SalonCentric (@saloncentric) on

    चाहें आप बालों को खूबसूरत हेयरस्टाइल में रखें या फिर खुला छोड़ दें, फिश स्टाइल चोटी बनाएं या फिर क्लासिक फ्रेंच ब्रेड हो...लंबे बाल हैं तो आप इन्हें कैसे भी स्टाइल कर सकते हैं। ढीली चोटी किसी भी इवेंट पर अच्छी लगती है, चाहे पार्टी हो, ब्रंच मीटिंग या फिर कैज़अल डेट।