Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिल्क कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे हटाने और चमक बनाए रखने के लिए इन तरीकों से करें देखभाल

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 27 Aug 2019 11:59 AM (IST)

    सिल्क की साड़ी हो या कुर्तों पर लगे दाग-धब्बों को हटाना बहुत ही मुश्किल टास्क होता है साथ ही इन्हें घर पर धोना भी। तो आइए जानते हैं इन्हें घर पर धोने और रख-रखाव के तौर तरीके।

    सिल्क कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे हटाने और चमक बनाए रखने के लिए इन तरीकों से करें देखभाल

    सिल्क के कपड़े देखने में बहुत ही खूबसूरत और रॉयल लुक देते हैं लेकिन जब बात रख-रखाव की  हो, तो इन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। किसी भी तरह के दाग-धब्बे सिल्क के कपड़ों पर बहुत ज्यादा हाइलाइट होते हैं और इन्हें हटाना और भी मुश्किल होता है। तो आइए जानते हैं सिल्क आउटफिट्स की साफ-सफाई से लेकर उनके रख-रखाव के तौर-तरीकों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिल्क के कपड़ों को धोने से पहले ध्यान रखें ये बातें

    1. गुनगने पानी का ही करें इस्तेमाल।

    2. सिल्क के कपड़ों को धोने के लिए बहुत गर्म या बहुत ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

    3. अगर उन कपड़ों पर निर्देश दिया है ड्राई क्लीन का, तो इन्हें घर पर धोने का रिस्क बिल्कुल भी न लें।

    4. सिल्क के कपड़ों को धोने के लिए हमेशा ही डिटर्जेंट या माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। साबुन कपड़ों की चमक छीन सकता है।

    5. कपड़ों को धोने से पहले उसका कोई एक कोना पानी में भिगोकर देख लें कि इनसे रंग तो नहीं निकल रहा। अगर निकल रहा हो तो ड्राई क्लीन करवाएं।

    सिल्क फैब्रिक पर लगे दाग-धब्बों को ऐसे करें दूर

    1. पुराने और सूखे दाग-धब्बों को छुड़ाना बहुत ही मुश्किल होता है। तो जैसे ही इन पर हल्का सा भी तेल, चाय या क्रीम आदि के निशान लगें तुरंत इन्हें हटा लें।

    2. नींबू का रस और विनेगर का मिक्सचर हर तरह के दाग-धब्बे को छुड़ाने के लिए बेस्ट होता है।

    3. सिल्क फैब्रिक पर लगे दाग को निकालने में अगर ये सारी चीज़ें कारगर साबित न हों तो ड्राई क्लीन का ऑप्शन है बेस्ट।

    जब घर पर धोएं सिल्क के कपड़े

    1. गुनगुने पानी में डिटर्जेंट की कुछ बूंदे डालकर सिल्क कपड़ों को धोएं। इसके अलावा माइल्ड शैंपू और बॉडी वॉश का भी इस्तेमाल इन्हें धोने के लिए किया जा सकता है। इससे उनकी चमक सालों-साल बरकरार रहेगी।

    2. सिल्क के कपड़ों को 5 मिनट से ज्यादा पानी में न रखें।

    3. डिटर्जेंट वाले पानी से कपड़ों को निकाल दें। अब सादे पानी में विनेगर की कुछ बूंदे डालकर उसमें कपड़ों को डालें। इससे उनपर लगा डिटर्जेंट पूरी तरह से हट जाएगा। फिर साफ पानी में डालकर निकाल लें।

    4. सिल्क के कपड़ों का पानी निकालने के लिए इन्हें तेजी से न निचोड़े, बल्कि सूखे टॉवल पर रखकर  उसे रोल कर पानी निकालें जिससे ये खराब नहीं होंगे।

     

    comedy show banner
    comedy show banner