Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leather Dress Styling Tips: लेदर ड्रेस में चाहिए सेलिब्रिटीज जैसा लुक, तो इसे कैरी करते वक्त न करें ये गलतियां

    Leather Dress Styling Tips अगर आप लेदर ड्रेस को अपने वॉर्डरोब में शामिल करने की सोच रही हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वरना अच्छी-खासी महंगी ड्रेस में भी आपको मनचाहा लुक नहीं मिलेगा। लेदर की ड्रेस कैरी करते वक्त बॉडी टाइप फिटिंग स्टाइल जैसी कई चीज़ें हैं जिसे लेकर की गई गलतियां बना सकती हैं आपको हंसी का पात्र।

    By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 30 Jan 2024 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    Leather Dress Styling Tips: लेदर ड्रेस को इन तरीकों से करें कैरी स्टाइलिश लुक के लिए

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Leather Dress Styling Tips: हल्की-फुल्की सर्दियों में पार्टी के लिए लेदर ड्रेसेज़ का ऑप्शन बेस्ट है, जो बेहद स्टाइलिश लगता है, लेकिन तब, जब आप इसे सही तरीके से कैरी करेंगी। जी हां, इसे कैरी करने का तरीका थोड़ा अलग होता है। इन छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्यान देकर जहां आप हर किसी की तारीफ पा सकती हैं, तो वहीं इन्हें नजरअंदाज कर आप महंगे से महंगे ड्रेस में भी अच्छी नजर नहीं आएंगी। अगर आप भी लेदर ड्रेस को अपने वॉर्डरोब से शामिल करना चाह रही हैं, तो जान लें कुछ जरूरी बातें।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेदर ड्रेस चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान

    - लेदर ड्रेस में कई तरह की वैराइटी देखने को मिलती है। ओकेज़न के हिसाब से आप फिट या फ्लेयर, शॉर्ट या लॉन्ग ड्रेसेज़ का ऑप्शन चुन सकती हैं, लेकिन अगर आप लेदर ड्रेस में स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो अपने बॉडी टाइप का भी ध्यान रखें। अलग आप स्लिम-ट्रीम हैं, तो एकदम फिटेड ड्रेस चुनें, वहीं कर्वी फीगर पर फ्लेयर ड्रेसेज़ ज्यादा अच्छे लगते हैं। अगर आप किसी फॉर्मल इवेंट में इसे पहनने की सोच रही हैं, तो लॉन्ग लेदर ड्रेस अच्छी रहेगी। 

    - लेदर में ब्लैक जैकेट्स और पैंट्स पर ज्यादा जंचता है, अगर आप ड्रेस लेने की सोच रही हैं, तो इसमें टैन, न्यूड, मरून और ग्रीन शेड्स ज्यादा अच्छे लगेंगे।

    - लेदर ड्रेस में स्टाइलिश लुक के लिए इसके साथ सही लेयरिंग भी बेहद जरूरी है। लेयरिंग के लिए ऑप्शन चुनते वक्त ओकेज़न, वेन्यू और टेम्परेचर का ध्यान रखें। बहुत ज्यादा ठंड है, तो लेदर ड्रेस के साथ ट्रेंच कोट पहना जा सकता है। फॉर्मल इवेंट के लिए हल्का ब्लेज़र या कार्डिगन बेस्ट रहेगा। 

    - लेदर ड्रेस में बिना ज्यादा एफर्ट के स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इसका फिट होना सबसे जरूरी है। ऐसी ड्रेस चुनें जिसे बार-बार फिक्स करने की जरूरत न पड़े और न ही वो इतना टाइट हो कि आप इसमें सांस ही न ले पाएं। 

    - लेदर ड्रेस में परफेक्ट लुक के लिए बहुत ज्यादा एक्सेसरीज न पहनें। पतली-सी चेन या स्टड ईयररिंग्स काफी हैं इस ड्रेस के लिए। फुटवेयर्स में स्ट्रैपी हील्स या एंकल बूट्स का कॉम्बिनेशन बेहद शानदार लगता है।

    - लेदर ड्रेस को कैरी करते वक्त जो सबसे जरूरी चीज़ है वो है कॉन्फिडेंस। कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड इस ड्रेस में आपका लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना देते हैं। हर कोई आपके लुक को नोटिस करेगा। 

    ये भी पढ़ेंः- ओवरसाइज्‍ड कपड़ों को इन तरीकों से करें कैरी, हर कोई हो जाएगा आपकी स्टाइलिंग का फैन

    Pic credit- Instagram