Janhvi Kapoor: थाई हाई स्लिट गाउन, स्मोकी आई और खुले बाल, जान्हवी कपूर से लें ग्लैमरस दिखने के टिप्स
Janhvi Kapoor जब भी फैशनिस्टा की बात आती है तो डीवा जान्हवी कपूर का नाम जरूर शामिल होता है। उनका लेटेस्ट लुक काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ब्लैक हाई स्लिट गाउन पहन रखा है। देखें उनका ग्लैमरस अवतार।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर की फैशन डायरी हर किसी को आकर्षित करती है। ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, देसी हो या फिर मॉडर्न जान्हवी कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सुर्खियां बटोरना अच्छे से जानती हैं। जब भी फैशनिस्टा की बात आती है तो डीवा जान्हवी कपूर का नाम जरूर शामिल होता है। इस बीच उनका लेटेस्ट लुक काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ब्लैक हाई स्लिट गाउन पहन रखा है और काफी स्टनिंग लग रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं जान्हवी कपूर के लेटेस्ट आउटफिट और स्टाइल स्टेटमेंट पर।
जान्हवी ने सिल्वर एम्बेलिशमेंट डिटेल्स के साथ एक ब्लैक बॉडीकॉन गाउन चुना, जिसमें वो हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही हैं।
ब्लैक गाउन का प्लंजिंग नेकलाइन और उसमें किया गया सिल्वर एम्बेलिशमेंट वर्क काफी आकर्षक दिख रहा है, इसके अलावा गाउन की स्लीवलेस डिटेल्स भी काफी बेहतरीन दिख रही है।
सिल्वर एम्बेलिशमेंट से सजी गाउन के मुख्य आकर्षण में से एक इसकी थाई हाई स्लिट भी हैं, जो ड्रेस को काफी ग्लैमरस टच दे रही है।
जान्हवी ने ड्रेस को सिल्वर स्टिलेटोस के साथ स्टाइल किया है।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं और फैंस उनके लिए तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं।
बालों की बात करें तो, जान्हवी ने अपने बालों की मिडिल पार्टिंग कर उन्हें कर्ल कर खुला छोड़ रखा है।
मेकअप की बात करें तो, जान्हवी ने स्मोकी आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारा से भरी आईलैशेज, शार्प आइब्रो के साथ न्यूड लिपस्टिक कैरी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।