सोने, चांदी और मोती के कीमती गहनों की खोई हुई चमक को वापस लाने में ये टिप्स आएंगे काम
जूलरी कोई भी हो अगर उनमें चमक नहीं तो ये बिल्कुल भी आपके लुक को एन्हैंस करने का काम नहीं करेंगी। तो जूलरी को थोड़ा एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। यहां दिए गए टिप्स की बदौलत आप फिर से चमका सकती हैं अपने गहने।

गहनों श्रृंगार का जरूरी हिस्सा है लेकिन सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए इनका चमकते रहना बहुत जरुरी है। कई बार सही रख रखाव न होने, तो कभी क्वालिटी खराब होने के चलते ये अपनी रंगत खोने लगते हैं ऐसे में आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए जिससे इनकी खोई हुए चमक को वापस लाया जा सके। आइए जानते हैं इनके बारे में।
चांदी की जूलरी
- चांदी की जूलरीज़ को 1 लीटर पानी में 1 छोटा चम्मच नमक व 1 छोटा चम्मच सोडा डालकर उबालें। 5 मिनट बाद निकालकर साबुन के पानी से धो लें और गरम कपड़े से पोंछ लें।
- चांदी की जूलरीज़ को चमकाने के लिए एक बर्तन में खाने वाला चूना, 1 नींबू का रस व पानी का घोल बनाएं और उसे गैस पर चढ़ा दें। अब इसमें चांदी के आभूषण डालकर कुछ देर उबालें और फिर उतार लें, कुछ देर के लिए रख दें। फिर ब्रश से रगड़ कर धो दें, आभूषण चमकने लगेंगे।
- चांदी की जूलरी अगर काली पड़ जाए तो उन्हें एक पतीले में डालकर उसमें 3 गिलास पानी और 3 मध्यम आकार के आलू बारीक काटकर डालने व 10 मिनट तक उबालने पर वो फिर से चमकने लगते हैं।
सोने की जूलरी
- सोने के गहनों को चमकाने के लिए उन्हें शक्कर मिले पानी से साफ करना चाहिए।
- सोने की जूलरीज़ को थोड़ी देर फिटकरी के पानी में डुबोकर फिर इमली के रस में धोने से वे चमक उठते हैं।
- सोने के गहनों को रीठे के पानी से साफ करने से वे बिल्कुल साफ हो जाते हैं।
- सोने के आभूषणों में चमक लाने के लिए उन्हें एक घंटे तक सिरका मिले पानी में डालकर रखें फिर टूथब्रश की मदद से साफ कर लें।
- गोल्ड जूलरीज़ को साफ करने के लिए उन्हें पहले साफ मुलायम कपड़े से पोंछ लें फिर चुटकीभर हल्दी पाउडर लगाकर मुलायम कपड़े से रगड़े। गहने नए से लगने लगेंगे।
- सोने के जड़ाऊ आभूषणों के चमक फीकी लगने लगे तो उन्हें उन्हें चमकाने के लिए सफेद कपड़े में डालकर कुछ देर भाप दें, साफ हो जाएंगे।
- अगर सोने की चेन में गांठ लग जाए तो इस पर थोड़ा सा टेलकम पाउडर छिड़कने से गांठे खोलना आसान हो जाएगा।
मोती के आभूषण
- मोतियों या नग वाली जूलरीज़ को रूई में स्प्रिट लगाकर साफ करें, ज्यादा चमक आती है।
- मोती के गहनों को चाव लके आटे में मलकर साफ करें, पानी लगाए बिना।
- नकली मोती की जूलरीज चमकती रहें इसके लिए उन्हें रूई में लपेट कर रखें।
- नकली मोती के आभूषणों को खरीदते ही हल्की सी परत रंगहीन नेलपेंट की चढ़ा दें इससे वो काले नहीं पड़ेंगे।
Pic credit- pexels
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।