Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी इन गलतियों की वजह से होती है फेशियल के बाद चेहरे पर रैशेज और पिंपल्स की समस्या

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 15 Jun 2021 10:03 AM (IST)

    कभी-कभी रूटीन वाला फेशियल कराने के बाद त्वचा पर रैशेज और दाने उभर जाते हैं। जो देखने में तो खराब लगते ही हैं साथ ही परेशान भी करते हैं। ऐसा क्यों होता ...और पढ़ें

    Hero Image
    गाल पर हुए पिंपल को दिखाती युवती

    फेशियल के बाद कुछ महिलाओं को चेहरे पर छोटे-छोटे दाने, रैशेज की प्रॉब्लम हो जाती है। जिसे देखकर लगता है कि फेशियल में टाइम वेस्ट किया। दरअसल इसमें फेशियल का कोई दोष नहीं होता, इसकी असली वजह होती है आपके द्वारा की जाने वाली गलतियां, जिनके बारे में आज हम जानेंगे और कोशिश करें आगे से इन्हें न दोहराने की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलती नंबर- 1

    3-4 घंटे तक मुंह न धोएं

    फेशियल करवाने के बाद ध्यान रखें कि तकरीबन 3-4 घंटे तक चेहरे को न धोएं। इससे रिएक्शन हो सकता है। जब भी मुंह धोएं तो चेहरे पर पानी के हल्के-हल्के छींटे मारें। साथ ही टॉवेल से न रगड़ें।

    गलती नंबर- 2

    धूप के संपर्क में न आएं

    फेशियल करवाने के बाद चेहरे के सभी रोमछिद्र खुल जाते हैं और पोर्स बड़े हो जाते हैं। ऐसे में जब आप फेशियल करवाने के तुरंत बाद तेज धूप में जाती हैं तो त्वचा पर रिएक्शन और दाने भी निकल सकते हैं।

    गलती नंबर- 3

    3-4 दिनों तक न करें स्क्रब

    फेशियल करवाने से चेहरे की गंदगी निकल जाती है। ऐसे में चेहरे पर नए टिशूज़ बनने में कम से कम दो दिन लगते हैं, जब आप इन 2 दिनों में स्क्रब करती हैं तो चेहरा पूरी तरह से छिल सकता है। इसलिए फेशियल करवाने के बाद 3 से 4 दिनों तक स्क्रब का इस्तेमाल न करें।

    गलती नंबर- 4

    चेहरे पर वैक्सिंग न करवाएं

    फेशियल करवाने के तुरंत बाद अपर लिप्स या चेहरे की वैक्सीन न करवाएं क्योंकि फेशियल कराने के तुरंत बाद हमारी त्वचा काफी मुलायम और संवेदनशील हो जाती है, जो वैक्स कराने से छिल भी सकती है।

    गलती नंबर- 5

    मेकअप करने की गलती

    जिस दिन फेशियल करवाएं, उस दिन मेकअप न करें। फेशियल के बाद रोमछिद्र खुल जाते हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से पोर्स में केमिकल्स स्किन में चले जाते हैं जिससे नुकसान पहुंचता है। कम से कम 72 घंटे तक मेकअप न करें।

    गलती नंबर- 6

    थ्रेडिंग न करवाएं

    अधिकतर लोग फेशियल के बाद थ्रेडिंग करवाने की भूल कर देते हैं, जो कि गलत है। फेशियल स्किन बहुत ज्यादा मुलायम हो जाती है, ऐसे में थ्रेडिंग करवाते समय त्वचा के कटने और छिलने का डर बना रहता है।

    Pic credit- freepik