Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने किसी खास की शादी में पहनने के लिए हर तरह से परफेक्ट च्वॉइस हैं ये 7 आउटफिट्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 07 Oct 2020 12:05 PM (IST)

    जब अपने किसी खास की शादी होती है तो उसके साथ घर के दूसरे सदस्य भी बहुत एक्साइटेड होते हैं। लेकिन जब शादी में आउटफिट्स सेलेक्शन की बात होती है तो समझ नहीं आता क्या पहनें। ऐसे में यहां दिए गए ऑप्शन आएंगे बहुत काम।

    ग्रीन बांधनी प्रिंट है शादी में पहनने के लिए परफेक्ट च्वॉइस

    किसी खास अपने की शादी के लिए आउटफिट्स चुनना आसान काम नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत हैवी आउटफिट्स आपको दुल्हन सरीखा लुक देते हैं और बहुत सिंपल आउटफिट्स में आप खुद ही कॉन्फिडेंट फील नहीं करेंगी। हालांकि शादी में पहनने वाले कपड़े तो गिने-चुने ही होते हैं लेकिन उनका अलग स्टाइल, कलर और प्रिंट सेलेक्ट करके आप एकदम परफेक्ट लुक पा सकती हैं। और सबसे अच्छी बात की यहां बताए जा रहे आउटफिट्स में से ज्यादातर हमारे वॉर्डरोब में मौजूद भी होते हैं बस हर बार कुछ नया पहनने के चक्कर में हम इन पर ध्यान नहीं दे पाते। तो आइए जानते हैं इन ऑप्शन्स पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोटा-पट्टी लहंगा

    गोटा-पट्टी को शुरू से ही कपड़ों को खूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता जा रहा है और यकीनन ये बहुत ही खूबसूरत लुक देता है। तो गोटा-पट्टी से सजा लहंगा दुल्हन की बहन से लेकर दोस्त तक हर एक के लिए है परफेक्ट च्वॉइस। लाइट हो या ब्राइट दोनों ही कलर्स के लहंगे सीज़न के हिसाब से रहेंगे सही। ऐसे लहंगे अब कैनकैन और फ्लेयर में भी अवेलेबल हैं।

    पटोला प्रिंट अनारकली

    ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि पटोला प्रिंट किसी खास क्षेत्र या राज्य के खास अवसरों पर ही पहना जाने वाला प्रिंट है। इसे आप किसी भी फंक्शन और शादी-ब्याह में कैरी कर सकते हैं। वैसे तो ग्रीन और मस्टर्ड कलर में ये प्रिंट और उभर कर आता है लेकिन आप किसी भी कलर को अपने खास मौके के लिए चुन सकती हैं। बहुत ज्यादा न हैवी लुक देता है न ही फीका लगता है।

    लहरिया प्रिंट सूट

    लहरिया प्रिंट एवरग्रीन है। जो सालों से शादी-ब्याह, करवा चौथ, तीज-त्योहारों के मौके पर आकर्षक लुक पाने के लिए महिलाएं कैरी करती आई हैं। जरदोज़ी, सिक्विन वर्क के साथ लहरिया प्रिंट कुर्ते बहुत ही क्लासी लगते हैं। ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि कुर्ते के साथ बॉटम वेयर भी लहरिया हो, लेकिन अगर है तो इसके साथ दुपट्टा सिंपल ही होना चाहिए।

    काउल ड्रेस

    काउल ड्रेस का नाम सुनते ही अगर आप सोच रही हैं कि ये कॉकटेल या शादी के दूसरे फंक्शन्स जैसे मेहंदी और संगीत के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा तो ऐसा नहीं है इसे आप शादी में भी कैरी कर सकती हैं। बांधनी प्रिंट काउल ड्रेस देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और स्टाइल लुक देती है। सबसे अच्छी बात कि इसे आप किसी भी सीज़न की शादी में कैरी कर सकती हैं।

    बनारसी साड़ी

    दुल्हन की मां से लेकर चाची, मामी हर किसी के फेवरेट होती है बनारसी साड़ी लेकिन जॉर्जेट फैब्रिक में। इस तरह की साड़ियों में आप कलर्स के साथ बिंदास होकर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। फॉरेस्ट ग्रीन, ब्राइट ऑरेंज, फुशिया पिंक जैसे कलर्स हर एक स्किन टोन के साथ परफेक्टली मैच हो जाते हैं।

    बूटी प्रिंट बनारसी साड़ी

    बेशक बनारसी साड़ियों में कई तरह के प्रिंट अच्छे लगते हैं लेकिन पत्ती बूटी वाली बनारसी साड़ियां एक अलग ही लुक देती हैं और फ्लोरल बॉर्डर के साथ हों तो सोने पर सुहागा। वेडिंग से लेकर रिसेप्शन तक किसी भी मौके पर हैवी ब्लाउज़ के साथ इन्हें करें टीमअप और पांए हर किसी की तारीफ।

    एंब्रॉयडेड अनारकली

    जी हां, चिकनकारी ए्ंब्रॉयडरी हो या फुलकारी, दोनों ही तरह की अनारकली है शादी के हिसाब से गुड च्वॉइस। प्लेन एंब्रॉयडेड अनारकली के साथ आप हैवी दुपट्टा कैरी करें तो इससे लुक और ज्यादा निखरकर आएगा।

    Pic credit- Pinterest