Dry Shampoo Tips: हेल्दी और साफ बालों के लिए यह है ड्राई शैम्पू इस्तेमाल करने का सही तरीका
Dry Shampoo Tips ड्राई शैम्पू पिछले कुछ सालों से काफी पॉपुलर हुआ है। खासतौर पर ऑयली बालों के लिए इसका उपयोग काफी कारगर माना जाता है। हालांकि जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल बालों को नुकसान भी पुहंचा सकता है। तो आइए जानें इसके उपयोग से जुड़ी जरूरी टिप्स के बारे में।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dry Shampoo Tips: धूल, प्रदूषण और पसीने की वजह से गर्मियों में बालों को हफ्ते में कई बार धोने की जरूरत पड़ती है। कैमिकल्स से भरपूर शैम्पू का बार-बार उपयोग न तो आपके स्कैल्प के लिए ठीक है और न ही बालों के सेहत के लिए। ऐसे में आजकल ड्राई शैम्पू काफी पॉपुलर हो रहा है। यह न सिर्फ आपका समय बचाता है, बल्कि इसके इस्तेमाल के बाद बालों को सुखाने की झंझट भी नहीं होती। साथ ही अगर आपका अचानक कहीं जाने का प्लान बनता है, तो भी आप इसका उपयोग कर सकती हैं।
लेकिन क्या आप जानती हैं कि ड्राई शैम्पू को इस्तेमाल करने का सही तरीका भी है। जिससे आपके बालों को फायदा ज्यादा और नुकसान कम होगा। तो आइए जानें कि ड्राई शैम्पू का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
ड्राई शैम्पू के इस्तेमाल से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स
1. ड्राई शैम्पू को सीधे बालों पर स्प्रे न करें
सबसे पहले शैम्पू की बोतल को हिला लें। इसके बाद बोतल को बालों से 4 से 6 इंच की दूरी पर रखें और फिर जड़ों पर स्प्रे करें। बालों पर इतना ड्राई शैम्पू न लगाएं कि वह पूरे ढक जाएं। साथ ही ध्यान रहे कि ड्राई शैम्पू बालों की टिप पर भी न लगे, क्योंकि इससे वह रूखे और कमजोर बनेंगे।
2. ड्राई शैम्पू से अच्छी तरह मसाज कर लें
स्प्रे करने के बाद, बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें। 5-10 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर हेयर ब्रश कर लें। आप इसे जितनी देर रखेंगे, आपको परिणाम उतने ही अच्छे मिलेंगे। मसाज करने से शैम्पू के इंग्रीडिएंट्स एक्टीवेट हो जाते हैं और अतिरिक्त तेल को सोख लेते हैं। जब शैम्पू दिखना बंद हो जाए, तो समझ जाएं कि स्कैल्प में अब्ज़ॉर्ब हो गया है।
3. ड्राई शैम्पू को पूरे बालों पर न लगाएं
शैम्पू को सिर्फ वहीं लगाएं, जो हिस्से ऑयली या तेलीय हैं। पूरे सिर पर लगा लेने से बाल कड़े और बेजान बनते हैं। शुरुआत में थोड़ा सा ही ड्राई शैम्पू लगाएं, यह जानने के लिए कि आपको कितने शैम्पू की जरूरत है।
4. ड्राई शैम्पू को रात भर लगाकर रखें
स्कैल्प पर रातभर में सबसे ज्यादा तेल बढ़ता है। इसलिए कई बार आप ड्राई शैम्पू को रातभर के लिए बालों की जड़ों में छोड़ सकते हैं। सुबह उठकर जड़ों की मसाज करें और फ्रेश लुक के लिए हेयर ब्रश कर लें।
5. ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कभी-कभी ही करें
अगर आप ड्राई शैम्पू का उपयोग ज्यादा करेंगी, तो इससे बालों के फॉलिकल्स बंद हो जाएंगे और स्कैल्प पर गंदगी जमना शुरू हो जाएगी। रोजाना इस्तेमाल भी बालों को रूखा, बेजान और खराब बना देगा। कई लोगों के बाल झड़ना भी शुरू हो सकते हैं। जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल एक्ने, बैक्टीरियल और फंगल इनफेक्शन की वजह भी बन सकता है। अगर आपको बाल ऑयली हैं, तो हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
Disclaimer: लेख में दी गई टिप्स और सलाह सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए है और इन्हें पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। अपने स्किन केयर या हेयर केयर में किसी भी तरह के बदलाव करने से पहले आप एक्सपर्ट से बात कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।