Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanning Remedies: गर्मियां आते ही सताने लगा है टैनिंग का डर, तो इस होममेड सनस्क्रीन से पाएं निखरी त्वचा

    गर्मियों में सेहत के साथ ही त्वचा का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। इस मौसम में अक्सर त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस सीजन में अपनी त्वचा को टैनिंग से बचाना चाहते हैं तो इस होममेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Tue, 28 Mar 2023 06:19 PM (IST)
    Hero Image
    टैनिंग से बचने के लिए घर पर ये स्‍पेशल सनस्‍क्रीन बनाएं

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tanning Remedies: गर्मियों का मौसम आ चुका है। बढ़ते तापमान के साथ ही तेज धूप सभी को सताने लगी है। ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज की वजह से न सिर्फ सेहत, बल्कि त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचता है। इस मौसम में अक्सर लोग चिलचिलाती धूप की वजह टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्या का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अपनी स्किन को बचाने के लिए लोग कई सारे प्रयास करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में होने वाली टैनिंग से अपनी त्वचा को बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए घर पर ही प्राकृतिक तरीके से सनस्क्रीन तैयार कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और इसके इस्तेमाल से अपनी त्वचा गर्मियों में टैनिंग की समस्या से भी बचा सकते हैं।

    होममेड सनस्‍क्रीन बनाने की सामग्री

    • एक चौथाई कप एलोवेरा जेल
    • एक चम्मच नारियल का तेल
    • 10 बूंदें पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल

    होममेड सनस्‍क्रीन बनाने का तरीका

    • होममेड सनस्‍क्रीन बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे बाउल में एलोवेरा जेल लें।
    • अब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्‍छी तरह से मिलाएं।
    • इसके बाद इसमें 10-12 बूंदें पिपरमिंट ऑयल की मिलाएं।
    • अब इन सभी चीजों को तब तक मिलाते रहे जब तक यह गाढ़ा और क्रीमी टेक्सचर का न हो जाए।
    • बस तैयार है आपका होममेड नेचुरल सनस्‍क्रीन।
    • अब इस तैयार सनस्क्रीन को किसी एयर टाइट कंटेनर में स्‍टोर करें।
    • अब आप जब भी घर से बाहर निकलें तो पहले इस सनस्क्रीन को चेहरे, गर्दन और हाथों पर जरूर लगाएं।

    होममेड सनस्‍क्रीन के फायदे

    • घर पर बनाए गए इस सनस्‍क्रीन में इस्तेमाल हुआ एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिससे स्किन सॉफ्ट होती है।
    • एलोवेरा जेल में मौजूद मजबूत एंटीसेप्टिक गुण प्राकृतिक सनस्क्रीन के रूप में काम करते हैं।
    • एलोवेरा जेल डेड स्किन सेल्‍स हटाने के साथ-साथ नए स्किन सेल्स को बनाने में भी मददगार है।
    • इसके अलावा नारियल तेल में मौजूद विटामिन ई, बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को सन डैमेज से बचाते हैं।
    • इतना ही नहीं ना‍रियल तेल में नेचुरल एसपीएफ होता है, जो त्वचा को धूप से बचाता है।
    • वहीं, पिपरमिंट ऑयल आपकी त्वचा को ठंडा रखने के साथ ही सनहीट से भी बताव करता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik