Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाकर चेहरे का Glow बढ़ा सकती है इमली, यहां जानें इस्तेमाल का सही तरीका

    Updated: Mon, 26 May 2025 02:05 PM (IST)

    क्या आप भी चेहरे के दाग-धब्बों अनईवन स्किन टोन या रूखी-बेजान त्वचा से परेशान हैं? महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके थक चुके हैं और कोई नेचुरल उपाय ढूंढ रहे हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर हैं। बता दें खट्टी-मीठी इमली सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती बल्कि यह आपकी त्वचा को भी हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती है (Tamarind For Face Glow)। आइए जानते हैं कैसे।

    Hero Image
    स्किन केयर में इस तरीके से करें इमली का इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इमली में ऐसे कई कमाल के गुण छिपे हैं जो आपकी त्वचा को बेदाग और चमकदार बना सकते हैं (Tamarind For Face Glow)। इसमें भरपूर मात्रा में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHAs), एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-C होता है। ये तत्व स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं, डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं, पिगमेंटेशन को कम करते हैं और त्वचा को नेचुरल निखार देते हैं। तो आइए जानते हैं इमली को अपने स्किनकेयर रूटीन में कैसे शामिल करें और पाएं वो ग्लो जिसकी आपको हमेशा से चाहत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों स्किन के लिए फायदेमंद है इमली?

    • अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHAs): ये नेचुरल एक्सफोलिएटर होते हैं जो त्वचा की ऊपरी परत से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं, जिससे स्किन साफ और ग्लोइंग दिखती है।
    • विटामिन-C: यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। यह दाग-धब्बों को हल्का करने, त्वचा की रंगत सुधारने और कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देने में मदद करता है, जिससे त्वचा जवान और हेल्दी दिखती है।
    • एंटीऑक्सीडेंट्स: इमली में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मददगार होते हैं और त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं।
    • एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण: यह त्वचा की सूजन और रेडनेस को कम करने में भी मदद कर सकती है।

    कैसे करें इमली का इस्तेमाल?

    इमली को आप कई तरह के फेस पैक और स्क्रब के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें।

    इमली और हल्दी का फेस पैक

    यह फेस पैक पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को हल्का करने में बहुत असरदार है।

    सामग्री:

    • 1 चम्मच इमली का गूदा (इसे पानी में भिगोकर मसल लें)
    • ¼ चम्मच हल्दी पाउडर
    • 1 चम्मच गुलाब जल

    इस्तेमाल का तरीका:

    • इमली के गूदे को एक कटोरी में लें।
    • इसमें हल्दी पाउडर और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिलाएं ताकि एक चिकना पेस्ट बन जाए।
    • अपने साफ चेहरे और गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं।
    • इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें या सूखने तक इंतजार करें।
    • बस फिर आखिर में इसे गुनगुने पानी से धो लें।

    कब करें इस्तेमाल: हफ्ते में 1-2 बार

    इमली और बेसन का फेस पैक

    यह पैक स्किन को एक्सफोलिएट करके साफ और चमकदार बनाता है।

    सामग्री:

    • 1 चम्मच इमली का गूदा
    • 1 चम्मच बेसन
    • थोड़ा सा गुलाब जल या पानी (पेस्ट बनाने के लिए)

    इस्तेमाल का तरीका:

    • सभी सामग्री को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
    • चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
    • 15-20 मिनट बाद, हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए पानी से धो लें। बेसन एक बेहतरीन स्क्रब का भी काम करेगा।

    कब करें इस्तेमाल: हफ्ते में 1 बार

    यह भी पढ़ें- दिनभर स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखेंगे 5 Morning Skincare Tips, चेहरे की चमक देख लोग पूछेंगे सीक्रेट

    इमली और दही का फेस पैक

    दही त्वचा को नमी देता है और इमली के साथ मिलकर इसे नेचुरली ग्लोइंग बनाता है।

    सामग्री:

    • 1 चम्मच इमली का गूदा
    • 1 छोटा चम्मच ताजा दही

    इस्तेमाल का तरीका:

    • इमली के गूदे और दही को अच्छी तरह मिलाएं।
    • इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
    • 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
    • फिर पानी से धो लें।

    कब करें इस्तेमाल: हफ्ते में 2-3 बार

    इमली और शहद का फेस पैक

    शहद त्वचा को नमी देता है और इमली के एक्सफोलिएटिंग गुणों के साथ मिलकर स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।

    सामग्री:

    • 1 चम्मच इमली का गूदा
    • 1 चम्मच शहद

    इस्तेमाल का तरीका:

    • इमली के गूदे और शहद को मिलाकर पेस्ट बनाएं।
    • चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रखें।
    • आखिर में, गुनगुने पानी से धो लें।

    कब करें इस्तेमाल: हफ्ते में 1-2 बार

    इमली और चावल के आटे का स्क्रब

    यह स्क्रब त्वचा से गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाकर उसे मुलायम और चमकदार बनाता है।

    सामग्री:

    • 1 चम्मच इमली का गूदा
    • 1 चम्मच चावल का आटा
    • थोड़ा-सा दूध या गुलाब जल

    इस्तेमाल का तरीका:

    • सभी सामग्री को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
    • साफ चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।
    • 5-10 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।

    कब करें इस्तेमाल: हफ्ते में 1 बार

    इस बातों का रखें ख्याल

    • इमली में एसिडिक प्रॉपर्टीज होती हैं, इसलिए पहली बार इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन के छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें। ऐसे में, अगर जलन या रेडनेस हो, तो इसका इस्तेमाल न करें।
    • किसी भी नेचुरल उपाय का असर दिखने में समय लगता है, इसलिए सब्र रखें और रेगुलर इसका इस्तेमाल करें।
    • फेस पैक को वॉश करने के बाद अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें।

    यह भी पढ़ें- क्या आम खाने से सच में हो जाता है एक्ने? एक्सपर्ट ने दिया इस सवाल का जवाब

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।