नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Alia Bhatt's Wedding Styles: बॉलीवुड की शादियां किसे नहीं पसंद। खासकर जब हमारे पसंदीदा सिलेब शादी के लिए तैयार होकर आते हैं, तो हम सभी उनका स्टाइल और फैशन कॉपी कपना चाहते हैं। ऐसे में आजकल सबसे फेवरेट आलिया भट्ट पर सबकी नज़रे रहती हैं।
अगर आपकी किसी दोस्त या बहन की शादी होने वाली है और स्टाइलिंग के लिए टिप्स चाहती हैं, तो आलिया से बेहतर और कौन हो सकता है। रेड कार्पेट से लेकर शादियों तक आलिया का लुक सबसे स्टाइलिश रहता है। देखें आलिया के खूबूसरत लुक्स जिनसे आप किसी भी शादी के लिए प्रेरणा ले सकती हैं।
हल्का पिंक रंग का लहंगा
View this post on Instagram
गर्मियों में हल्के रंग बेहद प्यारे लगते हैं। आप भी आलिया की तरह अलग-अलग रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। उन्होंने हल्के हरे रंग के लहंगे के साथ हल्के गुलाबी रंग का ब्लाउज़ पहना था। इसके साथ शेडेड दुपट्टा बहुत अच्छा लग रहा था।
पीला लहंगा
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ब्राइट पीले रंग के लहंगे में जश्न के लिए परफेक्ट लग रही थीं। अगर आपको दिन में कोई शादी अटेंड करनी है तो आप भी इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं। आलिया ने इस लहंगे के साथ स्मोकी आइज़ मेकअप रखा और साथ ही जूलरी में इयररिंग्ज़ न पहनकर, सिर्फ चोकर पहना था।
रंगबिरंगी साड़ी
View this post on Instagram
आलिया की रंगबिरंगी साड़ी सगाई जैसे मौकों के लिए परफेक्ट हैं। उन्होंने इसे स्टेटमेंट इयररिंग्ज़ के साथ स्टाइल किया था। आलिया ने इसके साथ हल्का मेकअप और बन बनाया था, आप चाहें तो स्मोकी आइज़ और बाल खुले रख सकती हैं।
बनारसी साड़ी
View this post on Instagram
अगर आपका दिल साड़ी पहनने का है, तो आप बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। आलिया के हरी और लाल रंग की ये साड़ी किसी भी मौके पर जच सकती है। साथ ही इस तरह की साड़ियां कभी भी फैशन से नहीं जातीं।
काला लहंगा
View this post on Instagram
जब भी फैसला करना मुश्किल हो रहा हो, तो काला रंग चुनें। काला रंग शादियों में अब काफी पहना जाने लगा है।लाल सूट
View this post on Instagram
इस लाल-पिंक रंग के कुर्ता-पलाज़ों सेट में आलिया कमाल की लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्रोकेड का दुपट्टा स्टाइल किया।
लाल साड़ी
View this post on Instagram
लाल एक ऐसा रंग है जो शादियों के लिए परफेक्ट लगता है। आलिया ने लाल रंग की ऑरगेंज़ा साड़ी के साथ मेकअप सिम्पल रखा और बड़े इयररिंग्ज़ पहने।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप