Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shama Sikander Summer Swimsuit: बीच हॉलीडे पर जा रही हैं, तो शमा सिकंदर से ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स

    Shama Sikander Summer Swimsuit अगर आप भी गर्मियों में बीच हॉलीडे पर जाने की सोच रही हैं और स्विम वियर से जुड़े टिप्स तलाश रही हैं तो यह आर्टिकल ज़रूर पढ़ें। हम बता रहे हैं शमा सिकंदर के बीच लुक्स के बारे में।

    By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Mon, 09 May 2022 04:24 PM (IST)
    Hero Image
    Summer Swimsuit: वेकेशन के लिए शमा सिकंदर से ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Shama Sikander Summer Swimsuit: गर्मियों की छुट्टियों में पूल में नहाने, बीच पर वक्त गुज़ारने और देर तक स्विमिंग करने का एक अलग ही मज़ा है। अगर आप भी जल्द ही समर ब्रेक पर जा रहे हैं, तो शमा सिकंदर से हॉलीडे टिप्स ले सकते हैं। इस एक्ट्रेस ने पूल के किनारे फोटो के लिए पोज़ करते वक्त स्टनिंग फूशिया स्विमसूट पहना था। शमा के ब्राइट पिंक स्विमसूट में हॉल्टर नेक, रफल और प्लंज नेकलाइन थी। उन्होंने इसे पिंक और हरे रंग के बैंगल्स के साथ स्टाइल किया था। इस एक्टर ने अपने बालों को खुला छोड़ा था, बीच वेव्ज़ स्टाइल किया था और कम से कम मेकअप किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

    इससे पहले भी शमा हमें समर वेकेशन वाइब्ज़ दे चुकी हैं, जब उन्होंने बीच पर छुट्टियों के लिए पीले रंग की बिकीनी पहनी थी। इस एक्टर ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बीच चेयर पर बैठी थीं। इस दौरान शमा ने टू-पीस बिकीनी पहनी थी, जिसमें हॉल्टर नेक थी और साइड-नॉट्स के साथ लो-वेस्ट बॉटम्स। बिकीनी के साथ इस एक्टर से सिर्फ कूल शेड्स पहने थे। बालों को खुला रखा था और मेकअप नहीं किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

    अगर आप बीच वियर के लिए आइडियाज़ की तलाश में हैं, तो शमा सिकंदर का कलेक्शन देखने लायक है। इस एक्टर ने एक हॉलीडे पर नियॉन टू-पीस बिकीनी सेट पहना था, जो कुछ ही पल में छा गया था। बिकीनीज़ में नियॉन रंग काफी चलता है, शमा ने भी नियॉन पिंक स्विमसूट चुना जिसमें आगे की तरफ ज़िप थी और लो-वेस्ट बिकीनी बॉटम था। इस लुक के लिए भी इस एक्टर ने न्यूड मेकअप चुना, मौट लिप कलर और बालों के लिए बीच वेव्ज़।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

    View this post on Instagram

    A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

    इससे पहले शमा सिकंदर हॉट एनिमल प्रिंट स्विमवियर भी पहन चुकी हैं। शमा की मोनोकिनी में स्ट्रैपी स्लीव्ज़ और प्लंज नेकलाइन भी थी। इस एक्टर ने इस बिकीनी को ब्रीज़ी केप के साथ स्टाइल किया था। शमा का यह लुक काफी रिफ्रेशिंग लग रहा है।