Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Skincare: गर्मियों में भी रखना चाहते हैं अपने चेहरे को टैन फ्री, तो ट्राई करें कोकोनट मिल्क फेशियल

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 06:43 PM (IST)

    गर्मी के मौसम में चलने वाली लू आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा को भी झुलसा सकती है। इसलिए इस मौसम में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए इसे हाइड्रेटेड रखना जरूरी है। कोकोनट मिल्क का फेशियल गर्मी में स्किन को हेल्दी रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है। जानें कैसे घर पर कर सकते हैं कोकोनट मिल्क से फेशियल।

    Hero Image
    हेल्दी स्किन के लिए करें कोकोनट मिल्स से फेशियल

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Summer Skincare: बढ़ती हुई गर्मी हमारी स्किन को कई तरह से प्रभावित करती है। ऐसे में तेज धूप की तपिश और लू के थपेड़े स्किन को डैमेज कर सकते हैं। इसलिए हम अपने चेहरे की त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कई तरह की स्किन क्रीम, टोनर, फेस पैक, सीरम, फेशियल और क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हमें तुरन्त कुछ दिनों का निखार तो मिल जाता है, लेकिन बाद में ये केमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स हमारी स्किन के लिए नुकसानदेह भी हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए कोकोनट मिल्क फेशियल काफी लाभदायक हो सकता है। यह हमारी स्किन को पोषण से भरपूर रखने के साथ-साथ स्किन हेल्थ को बढ़ावा देने और इसे ग्लोइंग और तरोताजा बनाए रखने में सहायक होता है। नारियल का दूध एंटी बैक्टीरियल गुण से युक्त होता है जो एक्ने, पिंपल्स, रैशेज,डार्क सर्कल जैसी स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करता है।

    यह भी पढ़ें: जब बॉलीवुड हसीनाओं ने फ्लॉन्ट किए अजीबोगरीब Lipstick Shades, अतरंगी लुक्स देख चकराया फैन्स का सिर

    कोकोनट मिल्क फेशियल के स्टेप्स-

    स्टेप 1- चेहरे से डस्ट पार्टिकल्स, ब्लैक हेड्स और डेड सेल्स हटाने के लिए सबसे पहले गर्म पानी में रोज वाटर और नारियल का दूध मिक्स करें और इससे 5 से 7 मिनट स्टीम लें।

    स्टेप 2-  इसके बाद नारियल के दूध में एलोवेरा जेल मिक्स कर चेहरे और गर्दन पर मसाज करें। 5 मिनट बाद इसे धो लें। ऐसा करने से स्किन की टैनिंग खत्म हो जाती है।

    स्टेप 3- इसके बाद स्किन को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए नारियल के दूध में शहद, शुगर और ओट्स को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं और स्किन ग्लोइंग बनती है।

    स्टेप 4- स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ देर तक चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने के लिए नारियल के दूध में हल्दी पाउडर, शहद, और विटामिन-ई के कैप्सूल का लिक्विड को अच्छे से मिक्स करें और फिर इससे थोड़ी देर मसाज करने के बाद चेहरे को आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए। इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें।

    स्टेप 5- गर्मी के मौसम में स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए नारियल के दूध में शहद, चावल का आटा और गुलाब जल को मिक्स कर तैयार करें और अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर इसे नॉर्मल पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें: इन पोषक तत्वों की कमी से हो सकते हैं गंजेपन का शिकार, मजबूत और घने बालों के लिए खाएं ये फूड्स

    Picture Courtesy: Freepik