Move to Jagran APP

Holi 2024: होली पर इन ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ जमाए महफिल में रंग

इस साल 25 मार्च को होली का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसकी ज्यादातर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रंग-अबीर खरीदने से लेकर घरों में गुजिया और दूसरे पकवान बनकर तैयार हो चुके हैं लेकिन एक जो सबसे बड़ी परेशानी होती है वो है कि क्या पहनें? अगर अभी तक आप इसे लेकर कनफ्यूज़ हैं तो यहां से ले सकते हैं कुछ आइडियाज़।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Published: Sun, 24 Mar 2024 03:09 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2024 03:09 PM (IST)
Holi 2024: होली के लिए स्टाइलिश ट्रेडिशनल आउटफिट्स

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। होली के कुछ रिवाज सदियों से चले आ रहे हैं, जिसमें से एक है होली की शाम को नए और ट्रेडिशनल कपड़े पहनने का। महिलाएं इस मौके पर ज्यादातर साड़ी पहनती हैं, तो वहीं पुरुष कुर्ता-पायजामा या धोती। नो डाउट ये दोनों सेफ एंड बेस्ट होते हैं, लेकिन हर बार एक ही जैसे आउटफिट्स में सोशल मीडिया पर फोटोज़ अपलोड करनी पड़ती है। लुक में कोई वैराइटी ही नजर नहीं आती, तो क्यों न इस बार साड़ी, सूट से अलग हटके कुछ ट्राई किया जाए। ये रहें कुछ स्टाइलिश ऑप्शन्स

loksabha election banner

रैप स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

रैप स्कर्ट को क्रॉप टॉप के साथ पेयर करें। वैसे रैप स्कर्ट के साथ आप धोती पैंट्स को भी यूज कर सकती हैं और क्रॉप टॉप में भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसे- फुल स्लीव वाले या क्वॉर्टर स्लीव टॉप्स अच्छे भी लगेंगे। साथ ही इनमें बाजुओं पर लगा रंग भी अगर मिट नहीं पाया है, तो कवर हो जाएगा। 

स्कर्ट-टॉप

इस मौके पर फुल ट्रेडिशनल अवतार नहीं धारण करना, तो कुछ इस तरह का सेमी ट्रेडिशनल लुक अपनाएं। स्लीवलेस टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी करें और ऑक्सीडाइज्‍ड ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कम्प्लीट करें।

शरारा

ट्रे़डिशनल सूट से हटकर आप शरारा होली की शाम को पहनने के लिए चुन सकती हैं, जो देखने में थोड़ा अलग और अच्छा लगेगा। साथ ही ये काफी कंफर्टेबल ऑप्शन भी है।

ब्रॉलेट टॉप-ट्राउजर विद श्रग

ये आउटफिट भी होली पर स्टाइलिश नजर आने का शानदार ऑप्शन है। इसे आप चाहे तो ऊपर से नीचे एक कलर में पहन सकती हैं या फिर ब्रॉलेट में कॉन्ट्रास्ट कलर भी ट्राई कर सकती हैं। दोनों ही अच्छे लगेंगे।

ब्रोकेड जंपसूट

ये तो इतना शानदार और स्टाइलिश ऑप्शन है कि इसे पहनकर आप होली की पार्टी में छा जाएंगी। ब्रोकेड को शादी-ब्याह में ही नहीं, बल्कि आप और भी दूसरे फंक्शन में ट्रेडिशनल तरीके से कैरी कर सकती हैं, तो इस होली ब्रोकेड जंपसूट से लूट लें महफिल।

ये भी पढ़ेंः- Tanchoi Silk: कैसे भारत आई थी तंचोई सिल्क की कलाकारी? जानिए सूरत से बनारस तक का सफर

Pic credit- Instagram


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.