Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    High Neck Blouse Designs: शादी सीज़न इन 5 ट्रेंडी ब्लाउज़ेज के साथ नजर आएं सबसे अलग

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jul 2019 12:03 PM (IST)

    High Neck Blouse Designs शादी-ब्याह में स्टाइलिश नजर आने के लिए हर बार साड़ी पर इनवेस्ट करने की जरूरत नहीं। सिर्फ ब्लाउज़ के साथ भी आप पा सकती हैं मनचाहा लुक। इन ब्लाउज़ेज के साथ।

    High Neck Blouse Designs: शादी सीज़न इन 5 ट्रेंडी ब्लाउज़ेज के साथ नजर आएं सबसे अलग

    शादी-पार्टी में हर बाद अलग दिखने की चाहत में महंगी शॉपिंग करना कहीं से भी सही डिसीजन नहीं। इसकी जगह आप छोटे-छोटे फैशन हैक्स को भी अपनाकर पा सकती हैं मनचाहा लुक। साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता बस समय-समय पर इनमें नए-नए डिज़ाइन और पैटर्न देखने को मिलते रहते हैं। तो अगर आपके पास ऐसी कोई साड़ी है तो उसे टीमअप कर सकती हैं खूबसूरत ब्लाउज़ के साथ। 
    मौसम को देखते हुए बेहतर होगा लाइट कलर और फैब्रिक वाली साड़ियां चुनें जिसमें आप पूरी तरह से कम्फर्टेबल रहेंगी। लेकिन शायद ये ऑप्शन शादी-पार्टी के हिसाब से आपके लुक को कम्प्लीट न करें, तो इसके लिए आप उसे टीमअप करें हाई नेक ब्लाउज़ेज के साथ। जी हां, अलग-अलग डिज़ाइन वाले हाई नेक ब्लाउज़ ज्यादातर पर्सनैलिटी पर जंचते हैं। तो किस तरह के ब्लाउज़ के साथ करें एक्सपेरिमेंट, डालेंगे एक नजर...
    शीयर पैटर्न
    शीयर का पैटर्न ब्लाउज़ में हो या ड्रेस में ये बहुत ही खूबसूरत लुक देता है। तो इस बार हाई नेक ब्लाउज़ेज के साथ ट्राय करें शीयर, जो बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश लगता है। नेक पर आप चाहे तो रफल भी ट्राय कर सकती हैं। शीयर जरूरी नहीं साड़ी में मैच करता हुआ ही हो, कॉन्ट्रास्ट में भी ये उतने ही स्टाइलिश और खूबसूरत लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रफल पैटर्न
    स्लीव्स और साड़ी से होते हुए रफल पहुंच चुका है ब्लाउज़ की ओर। जो काफी खूबसूरत और मॉडर्न लुक देता है।  स्लीव्स को फुल रखते हुए रफल को नेक के साथ कलाईयों पर भी लगवाएं। रफल और ब्लाउज़ का फैब्रिक एक रखें वरना ये आपको अनकम्फर्टेबल कर देंगे। ध्यान रहें अगर आपका ब्लाउज़ रफल पैटर्न में है तो साड़ी को सिंपल ही रखें वरना लुक ओवर लगेगा।

     

    एंब्रॉयडरी पैटर्न
    एंब्रॉयडरी सिंपल सी चीज़ को भी बना देती है खूबसूरत, तो जरा सोचिए हाई-नेक ब्लाउज़ वो भी एंब्रॉयडरी के साथ कितना यूनिक लगेगा। शोल्डर्स और स्लीव्स पर एंब्रॉयडरी किए हुए ब्लाउज़ को आप टीमअप करें साड़ी के साथ और पाएं हर किसी की अटेंशन।

     

    ज्वैल पैटर्न
    हाई-नेक ब्लाउज़ के साथ अच्छी चीज़ ये होती है कि इनके साथ आपको नेकपीस कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती। तो इसे थोड़ा और ग्लैमरस लुक देने के लिए आप ब्लाउज़ में नेक के पास एंब्रॉयडरी या डिज़ाइन बनवा सकती हैं जो बहुत ही खूबसूरत लगता है। कुछ इस तरह...

     

    कॉलर पैटर्न
    हाई नेक में कॉलर का पैटर्न बेशक नया नहीं लेकिन हिट है। घर में दादी, नानी के ब्लाउज़ में आपने जरूर इस पैटर्न को देखा होगा। तो शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी के साथ इस पैटर्न वाले ब्लाउज़ को ट्राय कर, शादी में रहें कम्फर्टेबल और दिखें स्टाइलिश।


     

    फुल स्लीव्स और हाई नेक ब्लाउज़ का पैटर्न पहले सिर्फ विंटर्स में ही देखने को मिलता था लेकिन अब इन्हें हर एक सीज़न में स्टाइल के लिए कैरी किया जा रहा है। तो बस अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से चुनें डिज़ाइन और लगे शादी में सबसे अलग और खूबसूरत।

    comedy show banner