Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stylish Blouse Designs: ब्लाउज़ खरीदते या सिलवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नजर आएंगी एकदम झक्कास

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 09:07 AM (IST)

    Stylish Blouse Designs साड़ी लुक में अगर आप और से अलग और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो सही ब्लाउज़ का चुनाव करना है बहुत जरूरी। तो आपकी बॉडी पर किस तरह के ब्लाउज़ लगेंगे बेस्ट जान ले यहां इसके बारे में।

    Hero Image
    Stylish Blouse Designs: साड़ी में स्टाइलिश लुक देंगे ये ब्लाउज डिज़ाइन्स (Pic credit- blouse_designer01/Instagram)

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Stylish Blouse Designs: सितंबर माह से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसके बाद करवाचौथ, दीवाली, छठ जैसे कई फेस्विटल्स एक के बाद एक हैं। जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी हैं। इन सभी फंक्शन्स में महिलाएं नए और ट्रेडिशनल कपड़े पहनती हैं, जिसमें नंबर वन पर है साड़ी। साड़ी एक ऐसा इंडियन वेयर से जिसे आप महज फेस्टिवल्स में ही नहीं, बल्कि नॉर्मल ओकेज़न्स पर भी कैरी कर सकती हैं, तो इसमें अपने लुक को अलग और खास बनाने के लिए महंगी डिज़ाइनर साड़ियां खरीद लेना ही काफी नहीं, इसके ब्लाउज़ पर भी ध्यान देना जरूरी है। तो आपकी बॉडी के हिसाब से किस तरह की ब्लाउज़ रहेंगे बेस्ट, आइए जानते हैं इनके बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉडी के हिसाब से चुनें अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज़

    - अपनी पसंद का ब्लाउज बनवाते समय जो सबसे पहली बात का ध्यान रखना है वो है बॉडी शेप। जैसे- अगर आपके हाथ पतले हैं तो मेगा स्लीव ब्लाउज़ अच्छा लगेगा। आप फ्रिल ब्लाउज़ भी ट्राय कर सकती हैं।

    - अगर आप स्लिम हैं, तो ब्लाउज़ की जगह साड़ी के साथ स्टाइलिश क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं। डे आउटिंग, नाइट पार्टी के लिए ये ऑप्शन बेस्ट है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Saree Blouse Collections (@sareeblouse_latestcollections)

    - डिलीवरी के बाद पेट निकल आया है, तो इसे छिपाने और साड़ी में खूबसूरत नजर आने के लिए पेप्लम स्टाइल ब्लाउज़ चुनें।

    View this post on Instagram

    A post shared by vintage_wardrobe_by_nancy_aman (@designer_nancy_shah)

    - अगर आपकी बैक पर टोन्ड है, तो इसे हाइलाइट करने के लिए लो बैक या बैकलेस ब्लाउज़ का ऑप्शन चुन सकती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by designer Blouse (@blouse_designer01)

    - वहीं अगर आपको नेक कवर्ड रखना है, लेकिन स्टाइलिश भी नजर आना है, तो इसके लिए ब्लाउज़ में पीछे की तरफ ऊपर से नीचे तक ब्लाउज़ के या कॉन्ट्रास्ट कलर के बटन्स लगवा सकती हैं। पर्ल के साथ भी आप ये एक्सरपेरिमेंट कर सकती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by designer Blouse (@blouse_designer01)

    - ऑफिस लुक के लिए ब्लाउज़ बनवाना है तो पीटरपैन या कॉलरवाला ब्लाउज़ ज्यादा अच्छा रहेगा। जिसमें आप स्टाइलिश तो नजर आएंगी ही साथ ही कंफर्टेबल भी रहेंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by designer Blouse (@blouse_designer01)

    - तीज-त्योहार पर हटके लुक पाने के लिए नॉटेड, अंगरखा स्टाइल ब्लाउज़ ट्राई करें।

    तो अगर आने वाले फेस्टिवल्स में आपकी भी है साड़ी पहनने की प्लानिंग, तो यहां से लें ब्लाउज़ के आइडियाज़ और छा जाएं हर पार्टी-फंक्शन में।

    comedy show banner
    comedy show banner