Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिक ब्राइडल लुक के लिए, स्लीव्स के इन 6 स्टाइल्स को करें ट्राय

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2020 09:14 AM (IST)

    अपने ब्राइडल लुक को बनाना है खास तो लहंगे के अलावा ब्लाउज़ के स्लीव्स पर करें फोकस। गर्मी हो या सर्दी इन स्लीव्स के साथ हर एक मौसम में कर सकते हैं एक्सपेरिमेंट।

    यूनिक ब्राइडल लुक के लिए, स्लीव्स के इन 6 स्टाइल्स को करें ट्राय

    अगर आपकी भी जल्द शादी होने वाली है और उसमें अपने यूनिक स्टाइल से करना है सबको इंप्रेस को महंगा लहंगा खरीदने की जगह ब्लाउज पर करें फोकस। जी हां, शीयर, एंब्रॉयड्रेड, पफ स्लीव सिंपल से आउटफिट्स को भी बना देते हैं यूनिक। तो आइए जानते हैं ऐसे ही दूसरे ऑप्शन्स के बारे में....  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पफ स्लीव ब्लाउज़

    पफ स्लीव का फैशन काफी पुराना है लेकिन एक बार फिर से ट्रेंड में है। वेडिंग आउटफिट हो, गाउन या फिर साड़ी का ब्लाउज़, हर एक में ये बहुत जंचता है और और साथ ही आपके लुक को भी यूनिक बनाता है। फुल स्लीव में पफ का स्टाइल उतना अच्छा नहीं लगेगा। इसे शार्ट या क्वार्टर स्लीव में ही ट्राय करें।

    एम्ब्रॉयड्रेड स्लीव

    लहंगा हो, दुपट्टा या फिर ब्लाउज़, एम्ब्रॉयडरी है हर एक में हिट एंड फिट। किसी भी सिंपल आउटफिट की खूबसूरती एम्ब्रॉयडरी से बढ़ाई जा सकती है। ब्राइड्स के अलावा उनकी बहन और फ्रेंड्स भी इस स्टाइल को कर सकती हैं ट्राय। फुल स्लीव ब्लाउज में इनका लुक और ज्यादा खूबसूरत लगता है।

    केप स्लीव्स

    लुक को सिंपल रखते हुए स्टाइलिश नजर आना है तो केप स्लीव का ऑप्शन है बेस्ट। शीयर, लेस, ब्रोकेड जैसे हर एक फैब्रिक में ये अच्छे लगेंगे। सबसे अच्छी बात कि इन्हें वेडिंग के ट्रेडिशनल वेयर्स से लेकर वेस्टर्न वेयर्स तक में कर सकती हैं ट्राय।

    लेस स्लीव

    मिलेगी हर किसी की अटेंशन जब लेस स्लीव वाले आउटफिट्स को करेंगी कैरी। यकीन मानिए ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। व्हाइट, ऑफ व्हाइट के अलावा और भी दूसरे लाइट कलर्स में ये बहुत बेहतरीन लगते हैं।

    शीयर स्लीव

    बॉडी को एलीगेंट तरीके से शो करना हो तो शीयर स्लीव का ऑप्शन बिंदास होकर करें ट्राय। लहंगे के ब्लाउज़ से लेकर गाउन, ब्लाउज हर एक में शीयर का टच इसे बना देगा खूबसूरत। क्वार्टर हो या फुल स्लीव दोनों में है ये हिट।

    बेल स्लीव

    स्लिम हो या प्लस साइज, हर एक के लिए बेस्ट हैं बेल स्लीव का स्टाइल। जो आपको देगा हटके लुक। शादी का हो, संगीत या फिर मेहंदी का लहंगा, बैल स्लीव ब्लाउज़ पहनकर छा जाएं हर किसी की नजरों में।