Festival Look: आने वाले तीज-त्योहार पर साड़ी से हटकर पहनना है कुछ ट्रेडिशनल, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश लहंगे
Festival Look बैक टू बैक आने वाले फेस्टिवल्स की तैयारियों में एक जो सबसे जरूरी चीज़ है वो है क्या पहनना है। सबसे पहला ऑप्शन साड़ी का ही आता है लेकिन क्यों न इस बार लहंगे के साथ करें एक्सपेरिमेंट। कौन से कलर डिज़ाइन पैटर्न वाला लहंगा पहनकर आप आ सकती हैं अलग यहां देखें इसकी एक झलक फिर करें डिसाइड।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Festival Look: नवरात्रि उस दौरान होने वाला डांडिया फिर करवाचौथ और उसके बाद दीवाली... एक के बाद एक आने वाले इन फेस्टिवल्स में आपको शामिल होना है और इंडियन फेस्टिवल बिना ट्रेडिशनल वेयर्स के कहां ही पूरा होता है, लेकिन इन सभी त्योहारों में साड़ी पहनने का आइडिया थोड़ा बोरिंग हो सकता है खासतौर से अगर आपने ड्रेपिंग का लेकर कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया तो। पिर हर एक फेस्टिवल में फोटोज़ भी एक जैसी ही नजर आती है, तो क्यों न इस बार लहंगे को करें साड़ी से रिप्लेस। थोड़े टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से लहंगे में मिल सकता है हर एक मौके पर अलग लुक।
मल्टीकलर लहंगा
गरबा नाइट्स पर पहनने के लिए ये मल्टीकलर लहंगा है काफी अच्छा ऑप्शन। जिसे कुछ इस तरह की चोली के साथ टीम्प करें और साथ में साइड दुपट्टा।
ब्लैक लहंगा
दीवाली पार्टी में अपने लुक से सबको घायल करने का इरादा है, तो ब्लैक लहंगा चुनें। ब्लैक कलर को जहां लोग फेस्टिवल के मौके पर अवॉयड करते हैं, वहीं आप ये कलर चुनकर भीड़ से बिल्कुल अलग नजर आएंगी। ब्लैक कलर आपको स्लिम लुक भी देता है।
पेस्टल सिक्विन लहंगा
घर मे किसी की शादी है या फिर खास दोस्त की, जहां दुल्हन के बाद आपको दिखना है सबसे खूबसूरत, जो लाल, नीला, पीला लहंगा चुनने के बजाय कुछ इस तरह का पेस्टल कलर में सिक्विन और गोटा-पट्टी वाला लहंगा चुनें। नो डाउट हर किसी की तारीफ मिलेगी।
सितारा लहंगा
इस लहंगे को फिक्स कर लें अपने करवाचौथ लुक के लिए। इस कलर कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहनकर तो भाई आपसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं लगने वाला गारंटी। ग्रीन कलर के लहंगे के साथ ब्लू कलर का गोटा-पट्टी लगा दुपट्टा लें। चोकर और ईयररिंग्स पहनकर लुक को करें पूरा।
नियॉन लहंगा
ये लुक नवरात्रि मौके पर ट्राई कर सकती हैं। नियॉन कलर के लहंगा थोड़ा अलग लगेगा, लेकिन अच्छा भी। कुछ इसी तरह का लुक अपनाएं। जिसमें लहंगा प्लेन है और फोकस ब्लाउज़ वर्क पर है। दुपट्टे को भी बहुत हैवी न रखें।
ये भी पढ़ेंः- Sharad Navratri 2023: नवरात्रि के 9 रंगों के हिसाब से चुनें अपने आउटफिट्स, दिखेंगी सबसे अलग और स्टाइलिश
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।