Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेलआर्ट बनाना अब हुआ आसान

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2016 02:20 PM (IST)

    जापान की एक कंपनी ने बाजार में नेलआर्ट स्टॉकिंग्स की पूरी रेंज उतारी है, जापान की यह अद्भुत कलाकारी फेसबुक पर वायरल हो चुकी है।

    नेलआर्ट बनाना अब हुआ आसान

    क्या आप भी नेल आर्ट की दीवानी हैं, लेकिन समय की कमी के कारण अपने इस शौक को पूरा नही कर पाती। तो आपके लिये खुशखबरी यह है कि जापान की एक कंपनी ने बाजार में नेलआर्ट स्टॉकिंग्स की पूरी रेंज उतारी है। इन स्टॉकिंग्स में पहले से ही नेल्स पॉलिश और नेल आर्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेलीमेल के अनुसार, जापान की यह अद्भुत कलाकारी फेसबुक पर वायरल हो चुकी है। इन जापानी स्टॉकिंग्स का हर नाखून एक नायाब कलाकारी के साथ पेंट किया गया है। ब्यूटी पार्लर में महीने में एक बार करवाने वाले महंगे पेडीक्योर की अब आपको जरूरत ही नही पड़ेगी। इन स्टॉकिंग्स को पहनने से आपके पैरों में टैनिंग की समस्या भी नही होगी और आपके पैरों का सौन्दर्य कायम रहेगा।


    जापान की ये कंपनी नेलआर्ट स्टॉकिंग्स की एक पूरी रेंज बाजार में लेकर आयी है। इसके डिजाइन भी टीनएज गल्र्स को बहुत लुभा रहे हैं, किसी पर पोल्का डॉटस बने हैं तो किसी पर वॉटरमेलन प्रिंट डिजाइन किया गया है इसके अलावा बो प्रिंट, क्लॉक्स और हार्टस प्रिंट भी खूब पसंद किये जा रहे हैं।

    फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ये खबर हजार से ज्यादा बार शेयर हो चुकी है। सोशल मीडिया पर तो इन स्टॉकिंग्स के बारे में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।