मौसम बसंती आ गया
सूरज की बढ़ती धूप ही नहीं, सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है पीला रंग
सूरज की बढ़ती धूप ही नहीं, सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है पीला रंग
फिजाओं में घुलने लगी है बसंत की खुशबू। बसंत से विशेष रूप से ताल्लुक रखता है पीला रंग। यह रंग प्रतीक है खुशहाली का। इसके साथ ही इसमें समाई है रचनात्मकता और बौद्धिक ऊर्जा। जब ऐसा है तो इस रंग के सौंदर्य से अपने व्यक्तित्व व जीवन को संवारने में आप क्यों रहें पीछे। बसंत के आते ही बाजार में बढ़ गई है पीले रंग की छटा। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को पीले रंग के फूल अर्पण कर अराधना की जाती है। वहीं इस खास पर्व के लिए लोग स्वयं भी पीला लिबास चुनते हैं। पारंपरिक नजरिये से हटकर देखें तो फैशन विशेषज्ञों की नजर में भी इन दिनों कूल कलर है यलो। खुशहाली बिखेरता यह रंग आपको खुशमिजाज बना देता है। यही है इसकी खासियत। एक्सेसरीज के मामले में भी इन दिनों हिट है पीला रंग। चाहे बेल्ट, रिस्ट वॉच, बैग हो या फिर फुटवेयर, इस रंग में सभी कुछ लगता है आकर्षक। आप अपने घर में भी ला सकती हैं पीले रंग की सकारात्मक ऊर्जा। इसमें कैंडिल्स, फोटोफ्रेम, कुशन कवर इत्यादि सभी चीजों की व्यापक रेज उपलब्ध है बाजार में। यही नहींऑफिस इंटीरियर के लिहाज से भी पीले रंग का इस्तेमाल परफेक्ट है। यह रंग स्पष्ट नजरिया प्रदान करता है एवं आपकी निर्णय क्षमता में इजाफा करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।